Sugar Mill Manager and Contractor Charged After Toddler s Death in Ash Incident शुगर मिल प्रबंधक और ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSugar Mill Manager and Contractor Charged After Toddler s Death in Ash Incident

शुगर मिल प्रबंधक और ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Bijnor News - शुगर मिल की गर्म राख में झुलसकर दो साल की अनाविया की मौत हो गई। पिता तौफीक ने शुगर मिल प्रबंधक और अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी। घटना 3 अप्रैल को हुई, जब ठेकेदार ने गर्म राख गांव में फेंकी। तौफीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 10 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
शुगर मिल प्रबंधक और ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

शुगर मिल की डाली गई गर्म राख में झुलसकर मासूम की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर कोतवाली शहर पुलिस ने शुगर मिल प्रबंधक व अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तीन अप्रैल को कोतवाली शहर के गांव पेदी सादात में शुगर मिल के ठेकेदार ने गर्म राख को गांव के पास कर्बला में डाल दी थी। जिससे झुलस कर तौफीक की ढाई साल की बेटी अनाविया की मौत हो गई थी। जबकि तौफीक, उसकी पत्नी जैतून और पड़ोसी कलवा अनाविया को बचाने में झुलस गए थे। तौफीक ने अपनी बेटी का मौत का जिम्मेदार शुगर मिल प्रबंधक व राख डालने वाले अज्ञात ठेकेदार को बताया था। कोतवाली शहर पुलिस ने तौफीक की तहरीर पर शुगर मिल प्रबंधक व अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल उदयप्रताप ने रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्ठि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।