शुगर मिल प्रबंधक और ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Bijnor News - शुगर मिल की गर्म राख में झुलसकर दो साल की अनाविया की मौत हो गई। पिता तौफीक ने शुगर मिल प्रबंधक और अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी। घटना 3 अप्रैल को हुई, जब ठेकेदार ने गर्म राख गांव में फेंकी। तौफीक...

शुगर मिल की डाली गई गर्म राख में झुलसकर मासूम की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर कोतवाली शहर पुलिस ने शुगर मिल प्रबंधक व अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तीन अप्रैल को कोतवाली शहर के गांव पेदी सादात में शुगर मिल के ठेकेदार ने गर्म राख को गांव के पास कर्बला में डाल दी थी। जिससे झुलस कर तौफीक की ढाई साल की बेटी अनाविया की मौत हो गई थी। जबकि तौफीक, उसकी पत्नी जैतून और पड़ोसी कलवा अनाविया को बचाने में झुलस गए थे। तौफीक ने अपनी बेटी का मौत का जिम्मेदार शुगर मिल प्रबंधक व राख डालने वाले अज्ञात ठेकेदार को बताया था। कोतवाली शहर पुलिस ने तौफीक की तहरीर पर शुगर मिल प्रबंधक व अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल उदयप्रताप ने रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्ठि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।