नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप
Bijnor News - नवविवाहिता काजल की संदिग्ध मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया। काजल ने गृह क्लेश के कारण जहरीला पदार्थ का सेवन किया। पुलिस ने पति, सास व अन्य के...

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पति, सास सहित चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नांगल सोती थाना क्षेत्र के ग्राम हरचंदपुर निवासी हेमेंद्र सिहं की पुत्री काजल (23 वर्ष) की शादी 6 माह पूर्व नहटौर के गांव मुजफ्फरपुर देवीदास निवासी सचिन पुत्र भीष्म के साथ हुई थी। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को काजल ने गृह क्लेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर विवाहिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की प्रातः मृतका के भाई अक्षेन्द्र ने पति सचिन,ससुर भीष्म,सास रेखा देवी व देवर रोबिन के खिलाफ जहर देकर मारने का आरोप हुए पुलिस को तहरीर सौंप दी है। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से मृतका के ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते थे। थाना प्रभारी धीरज नागर ने बताया कि मृतका के भाई की ओर से पति सहित चार के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।