Tent House Fire in Nangl Jat 13 Lakh Rupees Lost बिजनौर : आग लगने से जलकर राख हुआ टेंट हाउस, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTent House Fire in Nangl Jat 13 Lakh Rupees Lost

बिजनौर : आग लगने से जलकर राख हुआ टेंट हाउस

Bijnor News - हल्दौर के नांगल जट गांव में एक टेंट हाउस में शनिवार रात आग लग गई। आग के कारण गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। टेंट हाउस के मालिक ब्रह्मजीत सिंह ने बताया कि करीब 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : आग लगने से जलकर राख हुआ टेंट हाउस

हल्दौर। थाना क्षेत्र के गांव नांगल जट स्थित एक टेंट हाउस में अचानक शनिवार रात करीब दो बजे आग लग गई। इस कारण टेंट हाउस के गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। थाना क्षेत्र के गांव नांगल जट में ब्रह्मजीत सिंह का टेंट हाउस था। शनिवार रात दो बजे अचानक टेंट हाउस में आग लग गई। आसपास के लोगों ने देखा कि टेंट हाउस से आग की लपटें उठ रही हैं। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत टेंट हाउस स्वामी को दी। इस दौरान टेंट स्वामी समेत आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बुझाने की कोशिश में जुड़ गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टेंट हाउस के स्वामी के अनुसार उसके टेंट में कूलर, डीजे का सामान, सोफा सेट, कॉफी मशीन, पंखे, लाइट का सामान, तीन सौ लिहाफ व गद्दे, सीलिंग, क्रोकरी, कुर्सी-मेज समेत आदि सामान शामिल हैं। करीब 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।