आग लगने से जलकर राख हुआ टैंट हाउस
Bijnor News - गांव नांगल जट में स्थित एक टैंट हाउस में शनिवार की रात करीब दो बजे आग लग गई। आग से टैंट हाउस के गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए है। फायरब्रिगेड ने दो घंटे की...

थाना क्षेत्र के गांव नांगल जट में स्थित एक टैंट हाउस में अचानक शनिवार की रात करीब दो बजे आग लग गई। इस आग के कारण टैंट हाउस के गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। थाना क्षेत्र के गांव नांगल जट में गांव निवासी ब्रह्मजीत सिंह का टैंट हाउस था। शनिवार की रात्रि दो बजे अचानक टैंट हाउस में आग लग गई। आसपास के लोगों ने देखा कि टैंट हाउस से आग की लपटें उठ रही हैं। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत टैंट हाउस स्वामी को दी। इस दौरान टैंट स्वामी समेत आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बुझाने की कोशिश में जुड़ गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टैंट हाउस के स्वामी के अनुसार उसके टैंट में कूलर, डीजे का सामान, सोफा सेट, कॉफी मशीन, पंखे, लाइट का सामान, 300 लिहाफ व गद्दे, सीलिंग, क्रोकरी, कुर्सी-मेज समेत आदि सामान शामिल हैं। जिसकी कीमत का अनुमान करीब 13 लाख रुपए लगाया जा रहा है। टैंट हाउस में रखा सामान जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।