यूपी में खून का बदला खून: फेरी लगाने आए अधेड़ को हमलावरों ने घेरा, फिर पीट-पीटकर मार डाला
- हरदोई में हमलावरों द्वारा खून का बदला खून से लेने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने सोमवार सुबह फेरी लगाने आए अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वजह 16 साल पुराना विवाद सामने आ रहा है।

यूपी में हमलावरों द्वारा खून का बदला खून से लेने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने सोमवार सुबह फेरी लगाने आए अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वजह 16 साल पुराना विवाद सामने आ रहा है। युवकों ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए वारदात की। पुलिस ने सात आरोपितों के साथ चार बाइकें बरामद की हैं।
हरदोई जिले के पलियापुरवा थाना लखीमपुर खीरी निवासी 50 वर्षीय सरपंच सोमवार को भैनगांव में पुराने कपड़ों और बैग में चेन लगाने आया था। उसके आने की सूचना पर गांव के बाहर डेरा डाल कर रहे मझिगवां निवासी वीरू और राहुल ने परिजनों के साथ सरपंच को घेर लिया। गाली-गलौज की तो वह एक के घर में घुस गया। फिर वहां से बाहर निकला तो पीछे से पहुंचे हमलावरों ने उसे घेर लिया। धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद सभी भाग निकले। सूचना पर पहुंची चौकी कल्याणमल और कोतवाली बेनीगंज पुलिस उसे सीएचसी कोथावां ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एसपी नीरज कुमार जादौन सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बेनीगंज पुलिस ने दबिश मारकर वीरू, राहुल, सर्वेश, रूप, इंतजारी, सरबत्तू और नीता निवासी अटिया मझिगवां गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य के लिए सैंपल लिया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पूछताछ में ग्रामीणों ने भी महिलाओं और पुरुषों द्वारा घेरकर हत्या की जानकारी दी है। दोषियों पर रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।