Grand Celebration of Ambedkar Jayanti in Janasth with Colorful Procession जानसठ में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGrand Celebration of Ambedkar Jayanti in Janasth with Colorful Procession

जानसठ में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली

Muzaffar-nagar News - जानसठ के मोहल्ला बुध बाजार में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भडाना ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया और बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों को जीवन में उतारने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 16 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
जानसठ में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली

जानसठ। जानसठ के मोहल्ला बुध बाजार में अंबेडकर धर्मशाला से अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भडाना के द्वारा फीता काटकर किया गया। मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला बुध बाजार में स्थित अंबेडकर धर्मशाला में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलना चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इससे पूर्व रात्रि में विशाल जागरण का भी आयोजन किया गया एवं केक काटकर खुशी मनाई गई। इस दौरान मुख्य रूप से गंगा शरण, शेर सिंह, बृजेश रस्तोगी, सभासद विशाल सैनी, सभासद सुशील कुमार, सभासद जोनी, अखिल रस्तोगी, ईश्वर, प्रदीप राणा, रामधारी कश्यप आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।