वेणुगढ़ टीला में बैशाखी पर्व के अवसर पर आयोजित मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
वेणुगढ़ टीला में बैशाखी पर्व अवसर पर आयोजित मेलावेणुगढ़ टीला में बैशाखी पर्व अवसर पर आयोजित मेलावेणुगढ़ टीला में बैशाखी पर्व अवसर पर आयोजित मेलावेणुगढ़ टी

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड के ऐतिहासिक व बहुचर्चित स्थल वेणुगढ़ टीला में मंगलवार को बैशाखी पर्व के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय मेला में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर राजा वेणु महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना की। मंगलवार की सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मन की मुराद पूरी होने पर लोगों ने ग्रामीण देवता बाबा वेणु महाराज के मंदिर में कबूतर, छागर की बलि एवं मिठाई भेंट दी। धीम टोला निवासी आसमा खातून व कौशरी बेगम ने बताया कि शादी के कई साल तक उन्हें संतान नहीं हुई तो वे राजा वेणु महाराज के मंदिर में आकर आराधना की। मन्नत के अनुसार संतान की प्राप्ति होने पर छागर की बलि देकर पूजा-अर्चना की। वे काफी खुश होकर हर वर्ष बैशाखी पर्व के अवसर पर यहां आकर पूजा-अर्चना करते हैं। पोखर के उत्तरी किनारे पर स्थापित शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जल अर्पित किया। इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर मंदिर में माथा टेका। मेला में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए पूजा कमेटी की ओर से धूल से राहत के लिए पानी पटवन व साफ-सफाई की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं के लिए पंडाल कुर्सियां आदि का इंतजाम किया गया था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन मेला के आयोजन को लेकर सक्रिय रहा। मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अंचलाधिकारी शशि कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम अन्य पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।