शिक्षित व्यक्ति ही समाज का करेगा विकास: मनोज
Mau News - मऊ में, भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने ग्राम सभा मठमुहम्मदपुर के आम्बेडकर पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही समाज और देश के विकास...

मऊ। विकास खंड कोपागंज अंतर्गत ग्राम सभा मठमुहम्मदपुर के आम्बेडकर पार्क का उद्घाटन भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने मंगलवार को किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है। एक शिक्षित व्यक्ति ही समाज और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है। उन्होंने कहा कि समाज सुधारक और संविधान निर्माता डॉ. आम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज का सम्पूर्ण विकास संभव है। इस अवसर पर ग्राम सभा के प्रधान विनोद कुमार, ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह, गरथैली प्रधान लालजी राम, मठमुहम्मदपुर अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम, उपाध्यक्ष डंपी कुमार, शमशेर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।