boyfriend wanted to keep wife and girlfriend together killed them when they refuse बीवी और गर्लफ्रेंड को एक साथ रखना चाहता था आशिक, मना करने पर की प्रेमिका की हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsboyfriend wanted to keep wife and girlfriend together killed them when they refuse

बीवी और गर्लफ्रेंड को एक साथ रखना चाहता था आशिक, मना करने पर की प्रेमिका की हत्या

यूपी के बहराइच में एक शख्स प्रेमिका और पत्नी को एक साथ रखना चाहता था। लेकिन जब प्रेमिका ने इनकार किया तो उसने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। उधर, मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 4 May 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
बीवी और गर्लफ्रेंड को एक साथ रखना चाहता था आशिक, मना करने पर की प्रेमिका की हत्या

यूपी के बहराइच से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स प्रेमिका और पत्नी को एक साथ रखना चाहता था। लेकिन जब प्रेमिका ने इनकार किया तो उसने उसका कत्ल कर दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आशिक को उसके घर से ही दबोच लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया।

ये घटना खैरीघाट के रायपुर गांव का है। जहां एक मई की रात वारदात हुई थी। पुलिस ने टीमों ने जब पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ। दरअसल रायपुर गांव की की रहने वाली प्रमोद पासी की बेटी पूजा पुलिस को सूचित किया था कि उसकी मां सीमा करीब एक साल से अपने पिता को छोड़कर ग्राम निबिया थाना रिसिया के रहने वाले राजेश धोबी के साथ रह रही थी। करीब एक हफ्ते पहले वह उसके पास चली आई थी। एक मई की रात करीब 2 बजे जब वह जब नींद से जागी तो देखा कि उसकी मां घर पर नहीं है। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। अगली सुबह उसकी मां मृत अवस्था में गांव के ही मो. ताहिर के मड़हे में मृत अवस्था में मिली। उसके शरीर पर चोट के निशान थे।

ये भी पढ़ें:पहले 1800 कटे, फिर आ गए अरबों रुपये; अकाउंट में अनगिनत रकम देख किसान के उड़े होश
ये भी पढ़ें:दलित महिला की अर्धनग्न लाश हालत में मिली लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका

हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, इस मामले में पुलिस टीमों ने अभियुक्त राजेश चौधरी हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान वह टूट गया और सारी सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि मृतका से वह चार साल से प्यार करता था। वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहती थी। हाल के कुछ महीनों में राजेश अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगा था जिससे आए दिन दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे थे। इस कारण वह अपनी बेटी के ससुराल चली गई थी।

राजेश ने बताया कि सीमा कि इस हरकत की वजह से वह नाराज हो गया था और उसने पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। उधर,अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल के पास पुलिया के बगल झाड़ी से आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया गया। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।