brutality inspector husband such that wife crying and wandering from door to door with her 11 year old daughter दरोगा पति की हैवानियत ऐसी कि आंसू बहा रही पत्नी, 11 साल की बेटी को लेकर पहुंची एसएसपी ऑफिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़brutality inspector husband such that wife crying and wandering from door to door with her 11 year old daughter

दरोगा पति की हैवानियत ऐसी कि आंसू बहा रही पत्नी, 11 साल की बेटी को लेकर पहुंची एसएसपी ऑफिस

  • एक महिला ने अपने दरोगा पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पति की प्रताड़ना से तंग महिला ने वरिष्ठ अधिकारियों तक से शिकायत की है लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, एटाMon, 31 March 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
दरोगा पति की हैवानियत ऐसी कि आंसू बहा रही पत्नी, 11 साल की बेटी को लेकर पहुंची एसएसपी ऑफिस

यूपी में एक महिला ने अपने दरोगा पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पति की प्रताड़ना से तंग महिला ने वरिष्ठ अधिकारियों तक से शिकायत की है लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महिला ने बताया कि उसका पति उसकी लोहे की रॉड और लाठी-डंडो से पिटाई करता है। एक दिन उसने घर से बाहर कर दिया। अब साथ भी नहीं रख रहा है, उल्टा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। पति की प्रताड़ना से तंग महिला 11 साल की बेटी को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही है। महिला ने एसएसपी से दरोगा पति की शिकायत की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एटा एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि श्रवण कुमार निगम से उसकी शादी हुई थी जो वर्तमान में एटा एसओजी के प्रभारी हैं। महिला का आरोप है कि पति उसे आए दिन पीटता है। पति द्वारा पीटे जाने से वह आंसू बहाने के अलावा कुछ नहीं कर सकती थी। एक दिन पति ने उसे घर से निकाल दिया। उसकी 11 साल की बेटी है जिसके साथ वह अब दर-दर की ठोकरें खा रही है।

दरोगा पति अब उसे साथ रखने को भी तैयार नहीं है। वर्दी की धौंस दिखाकर पति उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला ने इसको लेकर कई बार शिकायत की लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई। महिला ने बताया कि 2022 में पति ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडो से पिटाई की थी। कुछ दिन बाद पति ने उसे घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पीड़िता ने इसको लेकर शिकायत की थी तो उसे सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन बाद में उसे फिर से बहाल कर दिया गया। अब वह आए दिन धमकी दे रहा है।