Attempted Murder of Woman Over Dowry Demand Police Investigation Launched प्लॉट न मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या का प्रयास, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAttempted Murder of Woman Over Dowry Demand Police Investigation Launched

प्लॉट न मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या का प्रयास

Bulandsehar News - नगर कोतवाली के भूड क्षेत्र में एक विवाहिता मधु देवी को दहेज के रूप में 100 गज के प्लॉट की मांग न पूरी करने पर उसके पति ने जान से मारने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने उसकी जान बचाई। पुलिस ने पति और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 23 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
प्लॉट न मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या का प्रयास

नगर कोतवाली के भूड क्षेत्र में एक विवाहिता को अतिरिक्त दहेज में 100 गज का प्लॉट न देने के चलते चुन्नी से गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया गया। पड़ौसियों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई। नगर पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला चांदपुर निवासी पीड़िता मधु देवी ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अनुसार कुछ साल पहले पीड़िता मधु की शादी नगर के भूड क्षेत्र निवासी मनोज कुमार से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पीड़िता को एक प्लॉट की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा।

शादी के बाद पीड़िता ने तीन पुत्र-पुत्रियों को जन्म दिया। बीते करीब छह माह से पीड़िता को बुरी तरह प्रताड़ित किया जाने लगा। 15 मई को पति शराब के नशे में घर पहुंचा और अतिरिक्त दहेज में प्लॉट न मिलने की बात कहते हुए पीड़िता को लोहे की रॉड से पीटा गया। उसका चुन्नी से गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया गया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता की जान बचाई। पीड़िता ने बताया कि उसने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी, किंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।