माध्यमिक स्कूलों में दस फ़ीसदी छात्रों के प्रवेश बढ़ाने का लक्ष्य
Bulandsehar News - -बोर्ड के निर्देश पर डीआईओएस ने सभी माध्यमिक स्कूलों को जारी किए आदेशमाध्यमिक स्कूलों में बोर्ड से फ़ीसदी छात्रों के प्रवेशमाध्यमिक स्कूलों में बोर्ड

माध्यमिक स्कूलों में खिसकती छात्र संख्या को देखते हुए बोर्ड ने कड़े कदम उठाए हैं। एडेड माध्यमिक व राजकीय स्कूलों में इस बार दस फीसदी छात्र संख्या बढ़ाने के आदेश स्कूलों को दिए हैं। कक्षा छह से लेकर 11 तक में स्कूलों को प्रत्येक कक्षा में छात्र संख्या बढ़ाने का लक्ष्य है। स्कूलों में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में एक टीम बनाई जाएगी जो स्कूलों में छात्र संख्या को बढ़ाने का कार्य करेगी। सबसे ज्यादा राजकीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने पर विभाग क फोकस रहेगा। इसके लिए प्रत्येक स्कूल की डीआईओएस द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। बोर्ड से निर्देश आने के बाद डीआईओएस ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं, यदि कोई स्कूल छात्र संख्या बढ़ाने में सफल नहीं होता है तो उसकी रिपोर्ट बनाकर बोर्ड को भेजी जाएगी।
डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश अभियान चलाया जाएगा। बोर्ड से आदेश हैं कि सभी माध्यमिक स्कूलों में दस फीसदी प्रत्येक कक्षा में छात्र संख्या को बढ़ाया जाए। इसमें कक्षा छह, सात, आठ, नौ व 11 में स्कूलों को प्रवेश करने होंगे। पिछले उक्त कक्षाओं में छात्र संख्या कितनी थी और नए सत्र में कितने बच्चों के प्रवेश स्कूलों ने किए हैं इसकी पूरी समीक्षा बोर्ड द्वारा की जाएगी। टीम ने कितने बच्चों के प्रवेश कराए हैं इसकी जानकारी वह कार्यालय को उपलब्धक कराएंगे।
----
93 हजार थी गत वर्ष की छात्र संख्या
डीआईओएस ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जिले के माध्यमिक व एडेड स्कूलों में कक्षा छह, सात, आठ व नौ और 11 में छात्र संख्या 93,813 थीं, इस बार सभी कक्षाओं में दस फीसदी छात्र संख्या को बढ़ाया जाएगा। इस बार स्कूलों में एक लाख के आस-पास यह छात्र संख्या होनी है। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह अभियान चलाकर अभिभावकों के पास पहुंचे और उक्त कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा बच्चों के प्रवेश कराएं। राजकीय स्कूलों में छात्र संख्या कम है तो वहां पर सबसे ज्यादा कक्षाओं में छात्रों के प्रवेश को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
---
कोट---
माध्यमिक स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश हैं। प्रत्येक कक्षा में दस फीसदी छात्रों के प्रवेश का लक्ष्य दिया है। प्रधानाचार्य एक टीम बनाकर अभियान चलाते हुए छात्र संख्या को स्कूलों में बढ़ाएं। बोर्ड ने सीधे भी स्कूलों को मेल पर निर्देश भेजे हैं। इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।
-विनय कुमार, डीआईओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।