पत्रिका शुभम का विमोचन और स्टार्ट अप एवं इनोवेशन कार्यशाला
Bulandsehar News - फोटो---- 102पत्रिका शुभम का विमोचन और स्टार्ट अप एवं इनोवेशन कार्यशाला का आयोजनपत्रिका शुभम का विमोचन और स्टार्ट अप एवं इनोवेशन कार्यशाला का आयोजनपत्र

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डिंपल विज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सबसे पहले महाविद्यालय की पत्रिका शुभम के अंक का विमोचन किया गया। पत्रिका की मुख्य संपादिका एकता चौहान ने बताया कि महाविद्यालय की पत्रिका शुभम में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं भौतिक गतिविधियों के साथ-साथ साहित्यिक और सामाजिक गतिविधियों का संचित प्रतिबिंब होती है। जिसके बाद स्किल कोर्स के सर्टिफिकेट का वितरण छात्राओं को किया गया। कार्यक्रम संयोजिका नीलू सिंह ने बताया कि कार्यशाला का विषय शिक्षा में नवाचार और कौशल विकास से संबंधित है। उन्होंने स्वरोजगार के सभी पहलुओं में ग्राहकों की जरूरत प्राथमिकताओं और अनुभव के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।