हर्ष सिंह का उत्तर प्रदेश की अंडर -14 क्रिकेट टीम में चयन
Moradabad News - मुरादाबाद। अमरोहा जिले के एक खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की अंडर -14 क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है। यूपीसीए के डायरेक्टर पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता व

अमरोहा जिले के एक खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की अंडर -14 क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है। यूपीसीए के डायरेक्टर पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता व डीएसए मुरादाबाद के संयुक्त सचिव नितिन गुप्ता ने बताया कि जनपद अमरोहा के ग्राम शेखपुरा निवासी हर्ष सिंह का उत्तर प्रदेश की अंडर -14 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। हर्ष सिंह रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी में 5 साल से कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी व कोच मोहम्मद हसीन बादशाह की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं। हर्ष सिंह के पिता देवेंद्र सिंह ने बताया की हर्ष सिंह 7 साल की उम्र से ही कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी व कोच मौहम्मद हसीन की देख-रेख में क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं। जबकि कोच ने बताया हर्ष टैलेंटेड प्लेयर है पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल होने के लिए काफ़ी संघर्ष किया है, इससे पहले भी वह दो बार उत्तर प्रदेश की अंडर -14 टीम के चयन हेतु फाइनल मैच में खेल चुका है इस बार अच्छा प्रदर्शन किया दो मैच में शानदार प्रदर्शन किया और नवाद 178 रन बनाकर टीम में जगह बनाई। रुक्मणी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ सिद्धार्थ मलिक ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही एकेडमी में खुशी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।