Helmet Rule Sparks Violence at Petrol Pumps in India पांच जगह-पांच रिपोर्टर: हेलमेट और बोतल में तेल को लेकर पेट्रोल पंपों पर तकरार, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHelmet Rule Sparks Violence at Petrol Pumps in India

पांच जगह-पांच रिपोर्टर: हेलमेट और बोतल में तेल को लेकर पेट्रोल पंपों पर तकरार

Bulandsehar News - पांच जगह-पांच रिपोर्टर: हेलमेट और में तेल को लेकरपांच जगह-पांच रिपोर्टर: हेलमेट और में तेल को लेकरपांच जगह-पांच रिपोर्टर: हेलमेट और में तेल को लेकरप

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 11 April 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
पांच जगह-पांच रिपोर्टर: हेलमेट और बोतल में तेल को लेकर पेट्रोल पंपों पर तकरार

'हेलमेट नहीं तो तेल नहीं और बोतलों में तेल न देने का नियम पेट्रोल पंप संचालकों के लिए अब मुसीबत बनता नजर आ रहा है। रोजाना पेट्रोल पंपों पर हेलमेट न होने पर तेल नहीं देने को लेकर तकरार से लेकर मारपीट तक की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार रात बोतल में तेल न देने पर सिकंदराबाद में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोलियां बरसाकर हत्या की घटना हो चुकी है। शहर-देहात की सड़कों पर बिना हेलमेट बाइक दौड़ाने के बाद जब पंप पर तेल देने से मना किया जाता है तो बाइक सवारों द्वारा पंप के सेल्समैन और मैनेजर से अभद्रता की जाती है। 'हेलमेट नहीं तो तेल नहीं के इस नियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश पेट्रोल पंप संचालकों को दिया गया है। प्रदेशभर के पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा संकेत लगाकर वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। पेट्रोल पंप संचालकों को ही जिम्मेदारी दी गई कि वह वाहन चालकों को हेलमेट के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में जागरूक करें।

बुलंदशहर: बैनर लगे, पर जागरूक होने के बजाय झगड़ रहे

जियोबीपी पंप पन्नीनगर बुलंदशहर पर बैनर लगा हुआ था कि हेलमेट नहीं तो तेल नहीं, इसी के अनुसार हेलमेट वाले वाहन चालकों को तेल दिया जा रहा था। बिना हेलमेट के आए एक बाइक सवार को मना किया गया तो उसने नाराजगी भी जताई। पंप के कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए कुछ वक्त के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाना आवश्यक है। पंप कर्मचारी शिवशंकर ने बताया कि पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को तेल देने से मना कर दिया जाता है। हालांकि इसको लेकर आए दिन विवाद होता है। कई बार वाहन चालकों द्वारा सेल्समैनों से अभद्रता की जाती है।

----

स्याना : पेट्रोल पंप संचालकों में डर का माहौल

स्याना, संवाददाता। शासन-प्रशासन के बोतल में पेट्रोल नहीं देने, बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने का आदेश पेट्रोल पंप संचालकों के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है। इससे पेट्रोल पंपों पर आए दिन झगड़े हो रहे हैं और पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है। वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल पंप संचालकों को नियम और शर्तों की अवहेलना करने पर तेल कंपनियों की ओर से कार्रवाई का भय सता रहा है। बुधवार की देर रात सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल न देने पर बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की ताबड़तोड़ चार गोलियों मारकर हत्या कर दी थी। इससे क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों में भी डर का माहौल बना हुआ है। सेल्समैन सोनू का कहना है कि बिना हेलमेट और बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर लोग गाली गलौज करने लगते हैं। कई बार तो विवाद इतना बढ़ जाता है कि वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

सिकंदराबाद : हेलमेट और बोतल में पेट्रोल को लेकर रोज रार, मारपीट

सिकंदराबाद, संवाददाता। क्षेत्र में बुधवार की रात एक पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या के बाद पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि आए दिन ग्राहकों और पंप कर्मचारियों के बीच झगड़े, अभद्र व्यवहार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सिकंदराबाद क्षेत्र में लगभग 20 पेट्रोल पंप हैं। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा, जैसे बोर्ड तो लगाए गए हैं, लेकिन इनका पालन नहीं हो रहा है। कई ग्राहक बिना हेलमेट के आते हैं और जब उन्हें नियमों का हवाला देकर पेट्रोल देने से इनकार किया जाता है, तो वे सेल्समैनों से झगड़ा करते हैं।

खुर्जा : पंप मैनेजर की हत्या के से दहशत में संचालक और कर्मचारी

फोटो-102

खुर्जा, संवाददाता। बोतल में तेल नहीं देने के नियमों का पालन कराने के चलते सिकंद्राबाद के एक मैनेजर को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसको लेकर पंप संचालकों के बीच चर्चा बनी हुई है। पंप संचालकों की मानें, तो बोतल में तेल नहीं देने पर बुलंदशहर जैसी घटना होने का डर बना रहता है। ग्राहकों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। वहीं नियमों का पालन नहीं कराने पर कार्रवाई होने का डर बना रहता है। कई बार ग्राहकों से पंप मैनेजर और सेल्समैन से कहासुनी हो जाती है। साथ ही अभद्रता भी होती है। हालांकि पंपों पर बिना हेलमेट के तेल मिलता दिखाई दे रहा है। टीएमपी पेट्रोल पंप संचालक सत्यदेव शर्मा ने बताया कि बोतल में तेल नहीं देने के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। कई बार बोतल में तेल नहीं देने पर ग्राहकों से अभद्रता भी हो जाती है। इससे काफी परेशानी होती है।

डिबाई : हेलमेट और बोतल में तेल को लेकर झगड़े-फसाद

डिबाई, संवाददाता। सिकंदराबाद में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या की घटना को लेकर पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि आए दिन ग्राहकों और पंप कर्मचारियों के बीच झगड़े, अभद्र व्यवहार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। डिबाई क्षेत्र में लगभग 10 पेट्रोल पंप हैं। पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल जैसे बोर्ड तो लगाए गए हैं, लेकिन इनका सही पालन नहीं हो रहा है। अधिकांश ग्राहक बिना हेलमेट के आते हैं और जब उन्हें नियमों का हवाला देकर पेट्रोल देने से इनकार किया जाता है, तो वे सेल्समैनों से झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। सरकार के नियम अनुसार बोतल में पेट्रोल बेचना भी प्रतिबंधित है, लेकिन ग्राहक जबरन बोतल में पेट्रोल मांगते हैं। मना करने पर वे गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आते हैं। पेट्रोल पंप स्वामी गगन ने बताया कि सरकार के नियमों का पूरी तरह अनुपालन करने का प्रयास किया जाता है। बिना हेलमेट के अलावा बोतल में पेट्रोल न देने पर ग्राहक सेल्स मैनेजर से गाली गलौज के साथ झगड़े को उतारू हो जाता है। आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित होती रहती हैं। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि हेलमेट का प्रयोग सख्ती से लागू करें। आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार झा ने बताया कि नो हेलमेट नो फ्यूल के आदेश को सख्ती से लागू कराया जाएगा।

कोट --

ज्यादातर दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट आकर तेल देने का दबाव बनाते है। इंकार करने पर अभद्रता और मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। पुलिस अधिकारियों को पंपों पर सुरक्षा का इंतजाम भी करना चाहिए।

- विकास सिंह, पेट्रोल पंप मैनेजर

पेट्रोल पंपों पर लगातार बोतल में पेट्रोल देने का दबाव बनाया जा रहा है। आए दिन हो रहे झगड़ों के कारण पेट्रोल पंपों से लेबर भाग रही है, लेकिन पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसे में डर का माहौल बना हुआ है।

- मोहक सिंघल, पेट्रोल पंप संचालक

बिना हेलमेट पेट्रोल मांगना, बोतल में भरवाने की ज़िद और कटे-फटे नोटों के लेनदेन को लेकर आए दिन पंपों पर विवाद होते हैं। पेट्रोल पंप संचालकों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।

- संजीव सिंह, अध्यक्ष नायरा पेट्रोल पंप संगठन

तेल देने के सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है। इसको लेकर सेल्समैनों को निर्देश दिए गए हैं।

-शलभ पांडे, आरआर पेट्रोल पंप संचालक

-----------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।