दिनेश कुमार सिंह नए एसएसपी, श्लोक कुमार का मथुरा स्थानांतरण
Bulandsehar News - एसएसपी श्लोक कुमार का स्थानांतरण, आईपीएस दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर का चार्जएसएसपी श्लोक कुमार का स्थानांतरण, आईपीएस दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर का

बुलंदशहर। एसएसपी श्लोक कुमार का मंगलवार देर रात शासनस्तर से मथुरा एसएसपी पद पर स्थानांतरण कर दिया गया। बुलंदशहर का नया एसएसपी आईपीएस दिनेश कुमार सिंह को बनाया गया है। दिनेश कुमार सिंह अभी तक जिला बाराबंकी के एसएसपी थे। आईपीएस श्लोक कुमार ने 30 मई 2022 को जिला बुलंदशहर का चार्ज संभाला था। जिला बुलंदशहर में करीब 34 माह के कार्यकाल में आईपीएस श्लोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा 50-50 हजार के इनामी रहे तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। इसके समेत पुलिस मुठभेड़ों में करीब 240 बदमाश गोली लगने से घायल हुए। आईपीएस श्लोक कुमार के कार्यकाल में जिला पुलिस द्वारा नगर कोतवाली, कोतवाली देहात, सिकंदराबाद, खुर्जा आदि स्थानों पर हुई लूट की घटनाओं, खुर्जा के व्यापारी का अपहरण, छतारी में बालक की अपहरण के बाद हत्या समेत अधिकांश बड़ी वारदातों का खुलासा करने में भी सफलता हासिल की। थाना कोतवाली में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में पर्याप्त सफलता नहीं मिल सकी। एसएसपी श्लोक कुमार ने पांच थाना प्रभारियों समेत करीब 30 पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित भी किया। इसके बावजूद आए दिन पुलिस कार्यालय पर थाना-कोतवाली पुलिस के भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहे। बहरहाल, आईपीएस श्लोक कुमार के स्थानान्तरण के बाद गुरुवार को नवागत एसएसपी के बुलंदशहर पहुंचकर चार्ज लेने की उम्मीद जताई जा रही है।
-कपिल गौड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।