Man Found Injured and Unconscious in Dohli Village Police Investigate Assault मरणासन्न अवस्था में घर के समीप मिला व्यक्ति, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMan Found Injured and Unconscious in Dohli Village Police Investigate Assault

मरणासन्न अवस्था में घर के समीप मिला व्यक्ति

Bulandsehar News - कोतवाली देहात के गांव दोहली में एक व्यक्ति मरणासन्न अवस्था में मिला। उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने भतीजे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अज्ञात...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 11 May 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
मरणासन्न अवस्था में घर के समीप मिला व्यक्ति

कोतवाली देहात के गांव दोहली में एक व्यक्ति घर से थोड़ी दूर पर मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने घायल को अस्तपाल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने घायल के भतीजे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। जहांगीराबाद के गांव रसूलपुर तेलिया उर्फ मेथना निवासी इकबाल पुत्र इरशाद ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 8-9 की रात लगभग 12:47 बजे उसके चाचा नौशाद पुत्र सगीर निवासी दोहली कोतवाली देहात के पास किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने उसके चाचा को बुलाया था। फोन सुनने के बाद उसे चाचा नौशाद घर से चले गए।

काफी देर तक भी जब वह वापस नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। घर से लगभग 20 कदम की दूरी पर उसके चाचा बेहोशी की हालत में पड़े में मिले, उनके सिर, आंख, नाक, कान सहित शरीर के अन्य भागों में काफी चोटें थी। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने उसके चाचा के साथ मारपीट की और मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।