Police Encounter in Bulandshahr Motor Thieves Arrested with Weapons and Stolen Goods बुलंदशहर : मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी गोकश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Encounter in Bulandshahr Motor Thieves Arrested with Weapons and Stolen Goods

बुलंदशहर : मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी गोकश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

Bulandsehar News - बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में पुलिस और ऑटो तथा बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक मोटर चोर घायल अवस्था में पकड़ा गया, जबकि अन्य साथी भी गिरफ्तार हुए। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 30 April 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी गोकश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

बुलंदशहर। अरनिया थाना क्षेत्र के गांव बढ़ा के फ्लाइओवर के निकट ऑटो सवारों और बाइक सवार से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से गौतमबुद्धनगर के एक मोटर चोर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। साथ ही उसके अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया। मौके से फरार 25 हजार के इनामी गोकश को खुर्जा देहात पुलिस ने बगराई चौकी के निकट मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे, दो कारतूस, चार खोखा, एक ऑटो रिक्शा, तीन चोरी की मोटर, मोटर चोरी करने के उपकरण और एक बाइक बरामद की है। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात अरनिया पुलिस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बढ़ा गांव की तरफ से एक संदिग्ध ऑटो और उसके आगे एक बाइक आती हुई दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर ऑटो और बाइक सवार बदमाशों ने अपने वाहनों को वापस बढ़ा गांव की ओर भगाने का प्रयास किया जिसमें ऑटो पेड़ से टकरा गया। पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बाइक सवार एक बदमाश मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना जनपद के सभी थानों को दी गई। घायल बदमाश ने अपना नाम शहजाद पुत्र अकबर निवासी ग्राम कलौंदा गौतमबुद्धनगर, दूसरे ने अपना नाम तरीकत पुत्र अशफाक खां निवासी ग्राम भुल्लनगढ़ी बुलंदशहर बताया। दोनों के पास से दो तमंचे, एक कारतूस, एक खोखा, एक ऑटो रिक्शा, तीन चोरी की मोटर और मोटर चोरी करने के उपकरण बरामद हुए। सीओ ने बताया कि उक्त बदमाशों द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्यूबवेल से मोटर/तार चोरी करने की घटना की गई थी। आरटी-सेट से मिली सूचना के आधार पर खुर्जा देहात पुलिस की दो टीमों ने बाइक से फरार हुए बदमाश की तलाश के लिए बगराई और हजरतपुर पूठरी बंबे के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान अरनिया की तरफ से बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। रोकने के प्रयास में वह बाइक को तेजी से हजरतपुर पूठरी की ओर भगाने लगा। कुछ दूरी पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार घायल बदमाश ने अपना नाम नौशाद पुत्र फिराजू निवासी ग्राम मलगौसा थाना खुर्जा देहात बताया। उसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस, तीन खोखा, एक बाइक बरामद की है। सीओ ने बताया कि बदमाश नौशाद शातिर किस्म का गोकश है जिसके द्वारा 8 अप्रैल को थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में गोकशी की घटना की गई थी। इस संबंध में थाना खुर्जा देहात में मुकदमा दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था।

तीनों बदमाशों पर दर्ज हैं विभिन्न थानों में मुकदमे

बदमाश शहजाद पर 18 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना अरनियां में दो, थाना अगौता में एक, थाना अहमदगढ़ में एक, थाना औरंगाबाद में दो, थाना ककोड़ में चार, थाना कोतवाली नगर में दो, थाना छतारी में दो, थाना पहासू में एक, थाना शिकारपुर में एक, थाना सलेमपुर में एक और खुर्जा देहात में एक मुकदमा दर्ज है। बदमाश तरीकत पर पांच मुकदमे दर्ज हैं जिनमें थाना अरनिया में चार और खुर्जा देहात में दो हैं। वहीं, गोकश नौशाद पर 33 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें थाना अरनिया में छह, खुर्जा देहात में आठ, थाना खुर्जा नगर में चार, थाना पहासू में पांच और थाना सलेमपुर में नौ मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।