Rising Illness Cases Due to Weather Changes Hospitals Overwhelmed with Patients बदलते मौसम में उल्टी-दस्त, बुखार के बढ़ रहे मरीज, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRising Illness Cases Due to Weather Changes Hospitals Overwhelmed with Patients

बदलते मौसम में उल्टी-दस्त, बुखार के बढ़ रहे मरीज

Bulandsehar News - मौसम में बदलाव के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 250 से अधिक मरीज उल्टी-दस्त, डायरिया और बुखार के लिए आ रहे हैं। डॉक्टरों ने मौसम में सावधानी बरतने और खान-पान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 11 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
बदलते मौसम में उल्टी-दस्त, बुखार के बढ़ रहे मरीज

मौसम में बदलाव के साथ ही लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है। इन दिनों सबसे ज्यादा मरीज अधिक उल्टी-दस्त, डायरिया एवं बुखार आदि के अस्पताल पहुंच रहे है। जिला अस्पताल की ओपीडी एवं इमरजेंसी में प्रतिदिन 250 से अधिक मरीज आ रहे है। डॉक्टर बदलते मौसम में बचाव की सलाह दे रहे हैं। मौसम का मिजाज दिन-प्रतिदिन बदलने के कारण लोगों का स्वास्थ प्रभावित हो रहा है। बुखार, खांसी-जुकाम के साथ उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। खासतौर पर यह समस्या बच्चों में अधिक देखने को मिल रही है। वहीं, बड़े-बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

दोपहर के समय तापमान 40 के करीब रहने पर लोगों में डिहाइड्रेशन की स्थिति बन रही है। शरीर में नमक व पानी की कमी होने पर लोग डायरिया की चपेट में आ रहे है। लोगों में उल्टी-दस्त, पेटदर्द की समस्या भी हो रही है। अकेले जिला अस्पताल की ओपीडी में 250 से अधिक मरीज उपचार कराने के लिए प्रतिदिन आ रहे हैं। हालात में सुधार होने के बाद डॉक्टर जरूरी सलाह व उपचार दे रहे है। वहीं, गंभीर हालत में होने पर मरीजों को वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। मरीजों को अस्पताल से ग्लूकोज एवं ओआरएस के घोल भी उपलब्ध कराए जा रहे है। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज उपाध्याय ने बताया कि बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। खान-पान का ध्यान रखें। कोई भी परेशानी होने पर नजदीकी अस्पताल में उपचार कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।