स्कूल में रोजा इफ्तार होने पर प्रधानाध्यापिका सस्पेंड, रडार पर आयोजक
Bulandsehar News - शिकारपुर नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया में इफ्तार पार्टी का आयोजन होने के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापिका इरफाना नकवी को सस्पेंड कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की...

शिकारपुर नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया में रोजा इफ्तार पार्टी आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। स्कूल में रोजा इफ्तार हो रहा है इसके बारे में प्रधानाध्यापिका को पता था और आयोजकों ने प्रधानाध्यापिका से अनुमति ली थी। जिस पर बीएसए ने कार्रवाई करते हुए शिक्षिका इरफाना नकवी को सस्पेंड किया है। बुधवार की देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था इसमें काफी संख्या में लोग इफ्तार पार्टी कर रहे हैं। वीडियो प्राथमिक स्कूल इस्लामिया का बताया गया। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने इसका संज्ञान लिया और तत्काल बीईओ से रिपेार्ट मांगी गई। बताया गया कि प्रधानाध्यापिका से पूछा गया तो उसने बताया कि इफ्तार पार्टी के मामले में उन्हें जानकारी थी और आयोजक मौहम्मद शानू पुत्र शमीम निवासी शेर कोट शिकारपुर द्वारा अनुमति प्राप्त की गई। बीएसए ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में किसी भी प्रकार के आयोजन कराने पर शासन ने रोक लगा रखी है और इसके लिए शासन से सख्त आदेश दिए हैं मगर इसके बावजूद शिक्षिका ने अनुमति दी जो नियमों के खिलाफ है। मामले में प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा इफ्तार कराने वाले आयोजक पर भी कार्रवाई होगी।
----
हाथापाई करने पर शिक्षिका सस्पेंड
बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि जहांगीराबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रोंडा नंबर एक में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका व शिक्षामित्र के बीच हाथापाई व अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में शिक्षिका तरन्नुम जहां को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में मिड डे मील को लेकर शिकायत की गई थी तो बीईओ को जांच कराने के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं व शिक्षा मित्र पुष्पा का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। ग्राम प्रधान द्वारा भी विद्यालय में मीड डे मील मैन्यू के अनुसार नहीं बनने के बारे में बताया था। इसके कारण विद्यालय में बच्चों की संख्या भी काफी कम हो गई और आपसी विवाद का बच्चों की पढ़ाई पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा था। उन्होंने बताया की बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका तरन्नुम जहां को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षिकाओं को हिदायत दी है कि वह विद्यालय में बच्चों को मेहनत से पढ़ाते हुए किसी विवाद ने पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।