आंधी में बिजली की लाइन पर गिरे पेड़, दर्जनों गांव की बत्ती गुल
Bulandsehar News - बीआंधी में बिजली की लाइन पर गिरे पेड़, दर्जनों गांव की बत्ती गुलआंधी में बिजली की लाइन पर गिरे पेड़, दर्जनों गांव की बत्ती गुलआंधी में बिजली की लाइन

शुक्रवार को आई आंधी के बाद क्षेत्र में जगह-जगह बिजली लाइन पर पेड़ टूट कर गिर गए। जिसकी वजह से दौलतपुर कलां और ऊंचागांव क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांव में रात भर अंधेरा छाया रहा। अमरगढ़, पीतमपुर में बिजली के पोल टूट गए। गांव दौलतपुर कलां, नरसेना, मोहम्मदपुर बरवाला, बलरामपुर, मवई, अमरगढ़ समेत 14 से ज्यादा गांव में रात भर बिजली गुल रही। ग्रामीण संजय, रिंकू, राजू, विजेंद्र शर्मा, रवि कुमार आदि ने बताया कि बिजली गुल रहने से परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में दौलतपुर कलां बिजली घर के जेई पीयूष कुमार ने बताया कि 33 केवीए लाइन पर आंधी के चलते फाल्ट हो गया था। करीब 12 स्थान पर पेड़ टूट कर गिरे हैं, सभी स्थानों पर लाइन ठीक कर बिजली चालू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।