बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत
Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक कार की टक्कर से बाइक सवार राजेश शर्मा की मौत हो गई। राजेश खाद्य पदार्थ बेचने वाली कंपनी की एजेंसी चलाते थे। हादसे के समय वह खुर्जा लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर...

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक एक कंपनी की एजेंसी चलाता था। हादसे से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। देहात पुलिस ने अज्ञात कार चालक का पता लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार खुर्जा नगर के मोहल्ला मुरारी नगर निवासी राजेश शर्मा एक खाद्य पदार्थ बेचने वाली कंपनी की एजेंसी चलाते थे। मंगलवार सुबह राजेश बुलंदशहर में सामान की सप्लाई करने आए थे। देर शाम करीब आठ बजे राजेश बाइक से ही बुलंदशहर से खुर्जा लौट रहे थे। कोतवाली देहात क्षेत्र में पुराने जीटी रोड पर बाईपास के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। घायल राजेश को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। बुधवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। आरोपी चालक का पता लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।