Tragic Road Accident Claims Life of Anganwadi Leader Babita Anand in Lakhisarai घटना पर पहुंचे राज्य महासचिव, अनुदान राशि देने की मांग, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTragic Road Accident Claims Life of Anganwadi Leader Babita Anand in Lakhisarai

घटना पर पहुंचे राज्य महासचिव, अनुदान राशि देने की मांग

घटना पर पहुंचे राज्य महासचिव, अनुदान राशि देने की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 10 April 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
घटना पर पहुंचे राज्य महासचिव, अनुदान राशि देने की मांग

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक की जिला अध्यक्ष सह सेविका बबीता आनंद की आठ अप्रैल की रात लखीसराय जमुई मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर बुधवार को उनके अवास पर यूनियन के राज्य महासचिव कुमार बिंदेश्वर सिंह सहित लखीसराय जिला कमिटी की अर्चना कुमारी, सरिता कुमारी, कमला कुमारी, अनिता कुमारी, नूतन कुमारी, रूबी कुमारी आदि साथी उनके परिजनों से मिलने पहुंचे और दुख की इस घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया। राज्य महासचिव ने कहा कि उनकी असमय मृत्यु से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। बबीता एक साहसी, कर्तव्यनिष्ठ और संघर्षशील महिला नेत्री थीं, जिन्होंने हमेशा आंगनबाड़ी सेविकाओं के हक की आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि पिछली बार सेविकाओं के हुए आंदोलन में उनका अहम योगदान रहा। उनकी संघर्षशील छवि हमेशा स्मरणीय रहेगी। उनके धैर्य के कारण ही सेविकाओं को अपनी जगह वापसी मिली थी। सेविकाओं के हित के लिए हमेषा आगे बढ़ कर कार्य करते थे। राज्य महासचिव ने समाज कल्याण विभाग से मृतक सेविका के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुदान राशि उपलब्ध कराने की मांग की है। घटना की जानकारी बाद सीडीपीओ व कर्मी भी परिजन को सांत्वना देने पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।