Uttar Pradesh Government s Chief Minister Youth Entrepreneur Development Scheme Camps to Assist Unemployed Youth बेहतर रणनीति बनाकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए करें प्रेरित, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsUttar Pradesh Government s Chief Minister Youth Entrepreneur Development Scheme Camps to Assist Unemployed Youth

बेहतर रणनीति बनाकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए करें प्रेरित

Kannauj News - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना बेरोजगार युवाओं को स्व रोजगार से जोड़ने के लिए एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि विकास खंड छिबरामऊ में पहले कैम्प का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 10 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
बेहतर रणनीति बनाकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए करें प्रेरित

कन्नौज, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना बेरोजगारों को स्व रोजगार से जोड़ने हेतु सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है। जिले में विकास खण्डवार निःशुल्क आवेदन पत्र हेतु कैम्पों का आयोजन किया जाना है। बेहतर रणनीति बनाकर कैम्पों का आयोजन किया जाये। अधिक से अधिक युवाओं को आवेदन कराकर योजना से लाभान्वित किया जाये। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट में “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान“ योजना की समीक्षा करते हुये कही। उन्होने कहा कि शुक्रवार को प्रथम कैम्प का आयोजन विकास खण्ड कार्यालय छिबरामऊ में किया जा रहा है। सभी तैयारियां अभी से पूरी कर भव्य कैम्प का आयोजन किया जाये। कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना हेतु आवेदक उ०प्र० का मूलरूप से निवासी होना चाहिए। उसकी आयु 21 से 40 वर्ष हो तथा आवेदक की न्यूनतम योग्यता कक्षा 08 उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होनें कहा कि आवेदक सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो अथवा किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय, शैक्षणिक संस्थान से कौशल सम्बन्धित प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। पूर्व में पीएम स्वनिधि योजना के अतिरिक्त राज्य अथवा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य योजना में ब्याज अथवा पूँजी उपादान का लाभ प्राप्त न किया हो। शुक्रवार को छिबरामऊ खण्ड विकास कार्यालय में आयोजित होने वाले कैम्प में इच्छुक व्यक्ति जो उक्त योजना में अपना आवेदन करना चाहते है, वह संबंधित प्रपत्रों के साथ मेले में प्रतिभाग करें। बैठक में एलडीएम, उपायुक्त उद्योग आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आवेदन लंबित पाए जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पुलिस लाइन रोड स्थित केनरा बैंक एवं इण्डियन बैंक का औचक निरीक्षण कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के आवेदन देखे। जिसमें 25 आवेदन लंबित मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई है। उन्होने निर्देश दिये कि आवेदनों का जल्द निस्तारण किया जाये। निरीक्षण के दौरान पाया कि उद्योग विभाग द्वारा बैंक के पोर्टल पर प्रेषित कुछ आवेदन पत्रों को शाखा प्रबंधक द्वारा डाउनलोड ही नहीं किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो भी आवेदन पोर्टल पर आये, उसको डाउनलोड कर त्वरित निर्णय लें। इण्डियन बैंक के शाखा प्रबंधक को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के जो भी आवेदन आये उन पर त्वरित निर्णय लें। निरीक्षण के दौरान एलडीएम, उपायुक्त उद्योग, संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।