पिकअप और बाइक सवारों में सड़क पर दंगल, वीडियो वायरल
Bulandsehar News - कोतवाली खुर्जा नगर के दानगंज मंडी में बाइक और पिकअप सवार युवकों के बीच सड़क पर दंगल हुआ। विवाद के दौरान पिकअप सवार ने बाइक सवार इकराम की पिटाई की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने तीन...

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के दानगंज मंडी के निकट बाइक और पिकअप सवार युवकों में सड़क पर ही दंगल हो गया। इस दंगल की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आबदानगर निवासी नगीना ने बताया कि उनकी गांव में ही परचून की दुकान है। गुरुवार की सुबह 11 बजे उनका बेटा इकराम दुकान का सामान लेने के लिए बाइक से पुराने बाजार में गया था। जहां पर पीछे चल रहे पिकअप सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस पर इकराम ने पिकअप सवार को सवाधानी से चलाने को कहा। आरोप है कि जिस पर तो आरोपी और उसके साथियों ने लोहे की रोड से इकराम की बेरहमी से पिटाई कर दी। दूसरे पक्ष से सिटी स्टेशन निवासी सरोज देवी के अनुसार उनके बेटे सोनू और मोनू महेश घी चौक के पास तेल की दुकान पर काम करते हैं। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे दोनों भाई पिकअप से सामान लेकर दानगंज मंडी आए थे। सामान उतार कर दोनों वापस दुकान पर जा रहे थे। आगे चल रही बाइक को हॉर्न देकर साइड करने को कहा। इस पर आगे चल रहे बाइक सवारों ने अभद्रता उनके साथ मारपीट की दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
-----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।