गेहूं की फसल को स्वाहा न कर दे डंपिंग ग्राउंड की चिंगारी
Bulandsehar News - फोटो---153गेहूं की फसल को स्वाहा कर दे डंपिंग ग्राउंडगेहूं की फसल को स्वाहा कर दे डंपिंग ग्राउंडगेहूं की फसल को स्वाहा कर दे डंपिंग ग्राउंडगेहूं की फस

। क्षेत्र के दौलतपुर कलां में कूड़ा निस्तारण केंद्र होने के बावजूद भी सड़क किनारे डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है। जिसमें आए दिन आग लगा दी जाती है। कूड़े के ढेर में सुलगती चिंगारी आसपास के खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल को कहीं जलाकर राख न कर दे। बता दें कि लाखों रुपए खर्च कर क्षेत्र ग्राम पंचायतो में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए गए हैं। इसके बावजूद सड़क किनारे खुले में कूड़ा डाला जा रहा। गांव दौलतपुर कलां में बरवाला रोड पर अवैध रूप से डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है। सड़क किनारे डंपिंग ग्राउंड में लगने वाली आग किसानों के लिए परेशानी पैदा कर सकती है। हवा चलने पर कूड़े के ढेर से चिंगारी गेहूं के खेतों तक पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने बताया कि कूड़े के ढेर में आए दिन आग सुलगती रहती है। जिससे निकालने वाला विषैला धुआं लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है। गुरुवार को भी कूड़े के देर में पूरे दिन आग चलती रही लेकिन जिम्मेदारों ने इस ध्यान नहीं दिया। इस संबंध में एडीओ पंचायत राजेश राघव ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जेसीबी से कूड़े के ढेर को हटाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।