Bahujan Samaj Party Meeting Focuses on Strengthening Organization in Kamalpur संगठन हित में करें एकजुट रहने का पहल, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsBahujan Samaj Party Meeting Focuses on Strengthening Organization in Kamalpur

संगठन हित में करें एकजुट रहने का पहल

Chandauli News - संगठन हित में करें एकजुट रहने का पहल संगठन हित में करें एकजुट रहने का पहल संगठन हित में करें एकजुट रहने का पहल संगठन हित में करें एकजुट रहने का पहल सं

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 25 March 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
संगठन हित में करें एकजुट रहने का पहल

कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कमालपुर कैंप कार्यालय पर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई। इसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा किया किया। वही नवागत जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान का माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि संगठन की मजबूती और पार्टी में एकजुटता लाने का हर संभव प्रयास करेंगे। वाराणसी मंडल प्रभारी डॉ. बिनोद कुमार ने कहा कि पार्टी हमेशा दबे कुचले समाज के लोगों को उत्थान करने का काम करती है। संगठन को मजबूती देने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी। कार्यकर्ताओं के बल पर ही बड़ी बड़ी लड़ाइयां लड़ी जाती है। कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ के हड्डी होते है। आप सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास विपक्षी को कराना होगा। पूर्व प्रत्याशी लोकसभा और जिला प्रभारी सत्येंद्र मौर्य ने कहा कि आज सभी पार्टियों की नजर हमारे वोट पर है। बसपा आज मजबूती से आगामी चुनाव लड़ने जा रही है। इस मौके पर राजेश मास्टर, फूलचंद प्रसाद, मुरलीधर राम, राजेश धक्काड़ी, अनिल कुमार, कमलकांत बिंद, रामभोग मौर्य, रामकेवल अवस्थी, उमापति, बाबूलाल, राकेश शर्मा, फरीद अली, विजय बहादुर, संतोष कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।