अन्नपूर्णा भवन से चोरों ने उड़ाया 145 बोरी खाद्यान्न
Chandauli News - नियामताबाद के अलीनगर थाना क्षेत्र के भरछा गांव में अन्नपूर्णा भवन का ताला तोड़कर चोर 145 बोरी खाद्यान्न चुरा ले गए। कोटेदार सुरेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से...

नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के भरछा गांव में गुरुवार की देर रात अन्नपूर्णा भवन का ताला तोड़कर चोर उसमें रखे खाद्यान्न चोरी कर ले गए। कोटेदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोटेदार सुरेश कुमार अग्रहरि के अनुसार वह दुकान बंद कर शाम को घर चला गया किसी भी देर रात चोरों ने अन्नपूर्णा भवन का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 145 बोरी खाद्यान्न चोरी कर ले गए। चोरी की घटना की जानकारी कोटेदार को शुक्रवार की सुबह तब हुई जब वह दुकान खोलने के लिए गया। दुकान का ताला टूटा हुआ देखकर वह हैरान रह गया। जब उसने दुकान के अंदर देखा तो दुकान में रखे खाद्यान्न गायब मिले। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। कोटेदार ने बताया कि चोरों ने अन्नपूर्णा भवन के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसने में सफलता पाई और पूरे स्टोर से खाद्यान्न चुरा लिया। घटना के समय भवन में कोई निगरानी या सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले जांच पड़ताल में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।