Construction of Six and Four Lane Road in Dulihepura Local Tensions Rise Over Widening दुलहीपुर में सिक्स लेन के लिए हुई पैमाइश, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsConstruction of Six and Four Lane Road in Dulihepura Local Tensions Rise Over Widening

दुलहीपुर में सिक्स लेन के लिए हुई पैमाइश

Chandauli News - दुलहीपुर में सिक्स और फोर लेन सड़क का निर्माण जारी है। महाबलपुर में सड़क चौड़ीकरण का काम रुका हुआ है। लोक निर्माण और राजस्व विभाग ने नापी की, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। चौड़ीकरण को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 12 April 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
दुलहीपुर में सिक्स लेन के लिए हुई पैमाइश

दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव से पीडीडीयू नगर तक सिक्स और फोर लेन सड़क का निर्माण चल रहा है। वहीं दुलहीपुर महाबलपुर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य अभी चौड़ी करण को लेकर रूका हुआ है। वहां भी काम शुरू कराने के लिए शुक्रवार को लोकनिर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर सड़क की नापी की। इस दौरान दुकानदारों और व्यापारियों में खलबली मच गई। सड़क चौड़ा करने की जद में आने वाले दुकान एवं भवन स्वामियों की समस्या को सुलझाने में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे। वहीं दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा ने चौड़ीकरण को लेकर पिछले कई सालों से फोरलेन सड़क के लिए संघर्ष कर रहा है। मोर्चा के लोग वहां फोर लेन सड़क की मांग कर रहे हैं और सिक्स लेन का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान लोक निर्माण विभाग जे ई बृजेश कुमार, जेई आरके चौहान, लेखपाल सुजीत कुमार, मोर्चा अध्यक्ष चितरंजन सोनकर, संरक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव, डा आरके शर्मा, जलालुद्दीन, महेंद्र शर्मा, नसीम एडवोकेट, अशोक पटेल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।