रेल पटरी पर आत्महत्या करने पहुंचे निरहू को पुलिस ने बचाया
Chandauli News - रेल पटरी पर आत्महत्या करने पहुंचे निरहू को पुलिस ने बचाया रेल पटरी पर आत्महत्या करने पहुंचे निरहू को पुलिस ने बचाया रेल पटरी पर आत्महत्या करने पहुंच

पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव रामनगर मार्ग पर स्थित रेल पटरी पर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे एक 45 वर्षीश् अधेड़ शराब के नशे में धुत्त होकर रेल पटरी पर आत्महत्या करने के लिए लेट गया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंचा पुलिस किसी तरह समझा बुझाकर जलीलपुर पुलिस चौकी पर लाई। इसके बाद डांट डपट कर परिजनों को सौंप दिया। क्षेत्र के कटेसर निवासी 45 वर्षीय निरहू यादव शराब पीने का आदी है। इससे परिजन भी परेशान रहते है। इस दौरान शुक्रवार की सुबह शराब पीने के लिए निरहू आलमारी तोड़ने लगा। इस क्रम में परिजन विरोध किये। इसके बाद कही से मिले पैसा का शराब पीकर पड़ाव से सटे रेल पटरी पर जाकर लेट गया। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर जवानों ने निरहू को रेल पटरी से चौकी पर लाया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।