अवैध मिट्टी खनन के विरोध में किसानों ने सौंपा पत्रक
Chandauli News - शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद।अवैध मिट्टी की खनन को लेकर किसानों ने एसडीएम को सौपा पत्रकअवैध मिट्टी की खनन को लेकर किसानों ने एसडीएम को सौपा पत्रकअवैध मि

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के तियरा गांव में मिट्टी समतलीकरण के नाम पर मिट्टी की अवैध खुदाई से किसानों में नाराजगी है। शनिवार को किसानों ने उपजिलाधिकारी विकास मित्तल से मिलकर पत्रक सौंपा। एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना करते हुए अवगत कराया। एसडीएम ने समतलीकरण के नाम पर अवैध मिट्टी खुदाई पर नाराजगी जताते हुए मानक से अधिक खोदाई करने पर कार्रवाई की चेतावनी दिया। एसडीएम के निर्देश पर खनन कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है। तियरा गांव निवासी अमरनाथ ने भूमि समतलीकरण करण के नाम पर एसडीएम से परमिशन लिया था। जिस पर पोकलेन मशीन लगाकर मानक के विपरित मिट्टी की खुदाई शुरू कर दिया गया। जबकि पूर्व में भी भूमि समतलीकरण के नाम पर मिट्टी का अवैध खनन का कार्य किया गया था। मिट्टी खुदाई वाली भूमि के पास किसानों की भी जमीन है। नदी में बाढ़ आने पर समतल जमीन भी क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना बढ़ गई है। किसान उदय प्रताप सिंह, रामचन्द्र, शैलेश कुमार,अमित कुमार, शम्भू नाथ, लालबहादुर, राजेश व गुप्तनाथ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। आरोप लगाया कि जहां मानक के विपरित खुदाई का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम ने हल्का लेखपाल को भेजकर मानक के विपरित मिट्टी खुदाई का कार्य देखकर तत्काल तय मानक अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। मानक के विपरित कार्य होने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।