Fire Accident in Chakia House and Livestock Destroyed Due to Short Circuit शार्ट सर्किट से लगी आग से महिला झुलसी, गाय की मौत, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsFire Accident in Chakia House and Livestock Destroyed Due to Short Circuit

शार्ट सर्किट से लगी आग से महिला झुलसी, गाय की मौत

Chandauli News - शार्ट सर्किट से लगी आग से महिला झुलसी, गाय की मौत शार्ट सर्किट से लगी आग से महिला झुलसी, गाय की मौत शार्ट सर्किट से लगी आग से महिला झुलसी, गाय की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 27 March 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
शार्ट सर्किट से लगी आग से महिला झुलसी, गाय की मौत

इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के अर्जी खुर्द गांव में बुधवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण नंदू पासी का रिहायशी खपरैल का मकान और मुड़ई जलकर खाक हो गई। इस दौरान नंदू पासी की 50 वर्षीय पत्नी चंद्रज्योति झुलस गई और एक गाय की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड के जवान कााफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाये। लेकिन तबतक लड़के की शादी के लिए रखा डेढ़ लाख नगदी सहित पांच लाख का सामान जलकर खाक हो गया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत ईसापुर के अर्जी खुर्द गांव निवासी नंदू पासी और उनके पुत्र पवन पासी अलग-अलग खपरैलनुमा मकान बनाकर रहते है। नंदू के छोटे बेटे की शादी अप्रैल माह में थी। इसके लिए वह मकान में डेढ़ लाख नगद रखे हुए थे। वही बगल की मड़ई में सरसों, तीसी तथा अनाज रखा हुआ था। पास की दूसरी मड़ई में मवेशिया बंधी थी। वही बुधवार की दोपहर परिवार के लोग फसल की मड़ाई कार्य में व्यस्त थे। इसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट से नंदू पासी के मकान में आग लग गई। आग बढ़ते हुए बगल की मड़ई को भी अपने आगोश में ले लिया। आग लगने पर नंदू की पत्नी चंद्र ज्योति खपरैल के मकान में रखा रुपया लेने अंदर घुस गई। लेकिन आग से घिर जाने से झुलस गई। जिसे उपचार के लिए चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि मड़ई में बंधी एक गाय की मौके पर भी मौत हो गई,दूसरी बुरी तरह झुलस गई है। सूचना के घंटेभर ब ाद पहुंचे दमकलकर्मी काफी प्रयास के बादआग पर काबू पाये। लेकिन तबतक मकान में रखा डेढ़ लाख नगद, सरसो, तीसी सहित अन्य खाद्यान, गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित के अनुसार नगदी सहित लगभग पांच लाख का सामान जल गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।