होली मिलन समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई
Chandauli News - चकिया में जायसवाल महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह का शुभारंभ विधायक रमेश जायसवाल और कैलाश आचार्य ने किया। विधायक ने कहा कि यह समारोह समाज में भाईचारे और सम्मान की भावना को...

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर स्थित एक निजी लॉन में बीते मंगलवार की शाम जायसवाल महासभा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, सैयदराजा चेयरमैन आभा जायसवाल ने शुभारंभ किया। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि जायसवाल समाज की ओर से आयोजित होली मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन समरसता का परिचायक है। यह आपसी भाईचारे का संदेश देता है। विशिष्ट अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि होली मिलन समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के सभी लोगों के बीच सम्मान की भावना बढ़ाना। चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि यदि अपने समाज का उत्थान करना है तो सबसे पहले अपने समाज की बुराइयां करना बंद करें और संगठित होकर एक दूसरे की सहायता करें। इसमें मनोज जायसवाल, चंदेश्वर जायसवाल, प्रदीप, सिद्धांत, रमाकांत देव जायसवाल, अजय प्रियांशु, आलोक जायसवाल, पूर्व चेयरमैन कैलाश प्रसाद जायसवाल, सुजीत जायसवाल, कैलाश प्रसाद जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, मनोज जायसवाल, लकी जायसवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।