राजधानी में सवार महिला से छेड़खानी की ‘एक्स पर शिकायत
Chandauli News - धनबाद के पूर्व मेयर ने चार अप्रैल की घटना को एक्स प्लेटफार्म पर किया वायरलधनबाद के पूर्व मेयर ने चार अप्रैल की घटना को एक्स प्लेटफार्म पर किया वायरलधन

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सियालदह से नई दिल्ली जा रही अप की राजधानी एक्सप्रेस में बीते चार अप्रैल को एक यात्री ने अपनी सीट पर नग्न होकर हंगामा किया। वहीं सामने बैठी महिला से छेड़खानी की। इस दौरान समीप के सीट पर बैठे झारखंड धनबाद के पूर्व मेयर ने सोशल मीडिया ‘एक्स पर शिकायत की है। सोमवार को शिकायत वायरल होने पर रेलवे ने विभागीय जांच शुरू करा दी है। सियालदह राजधानी धनबाद स्टेशन से बीते चार अप्रैल की शाम जैसे ही दिल्ली के लिए रवाना हुई, तभी कोच संख्या ए वन के सवार एक यात्री शराब के नशे में अपनी सीट पर नंगा होकर हंगामा किया। उसी कोच में बगल वाली सीट पर सामने बैठी महिला से छेड़खानी भी कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत ट्रेन अधीक्षक से की। वही इसी कोच में सवार धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने छेड़खानी की घटना को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा कर दिया। इस दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया कि यात्रा के दौरान महिला यात्री सुरक्षित नहीं है। घटना की जानकारी होने पर रेल प्रशासन मामले की जांच करा रहा है। हालांकि घटना के बाबत जीआरपी, आरपीएफ के पास रास्ते में कहीं भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।