Police Seize 20 Kg of Marijuana in Abandoned Bags at PDDU Junction पीडीडीयू रेलवे यार्ड से 20 किलो लावारिश गांजा बरामद, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice Seize 20 Kg of Marijuana in Abandoned Bags at PDDU Junction

पीडीडीयू रेलवे यार्ड से 20 किलो लावारिश गांजा बरामद

Chandauli News - पीडीडीयू रेलवे यार्ड से 20 किलो लावारिश गांजा बरामद पीडीडीयू रेलवे यार्ड से 20 किलो लावारिश गांजा बरामद पीडीडीयू रेलवे यार्ड से 20 किलो लावारिश गांजा

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 7 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
पीडीडीयू रेलवे यार्ड से 20 किलो लावारिश गांजा बरामद

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन के डाउन यार्ड में चेकिंग के दौरान बीते सोमवार की शाम जीअ ारपी और आरपीएफ मानसनगर पोस्ट के जवानों ने लावारिश पांच बैग बरामद किया। बैग की छानबीन करने पर 20 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा की कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है। वही आरोपियों की आसपास काफी खोजबीन की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। पीडीडीयू जंक्शन से सटे जीआरपी ब्रिज के पूर्वी छोर पर जीआरपी कोतवाल सुनील सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मानसनगर शाहीद खान, एसआई राजेश चंद्र, संदीप राय, सिपाही निर्भय सिंह, प्रवीय राय आदि जवान गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पांच बैग लावारिश बरामद हुआ।

बैग की तलाशी में 20 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा की कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है। जीआरपी कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान आरोपी भाग निकले। लेकिन आसपास सीसीटीवी कैमरा की जांच कर तस्करों की खोजबीन कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।