Power Cuts and Low Voltage Issues Plague Villagers Amid Rising Heat बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से परेशानी, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPower Cuts and Low Voltage Issues Plague Villagers Amid Rising Heat

बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से परेशानी

Chandauli News - इलिया। हिन्दुस्तान संवाद बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से परेशानीबिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से परेशानीबिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 24 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से परेशानी

इलिया। बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली की कटौती और लो वोल्टेज, ट्रिपिंग की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में चकिया उपकेंद्र से सैदूपुर फीडर को आपूर्ति होने वाली मंगरौर, गांधीनगर, जनकपुर, भटपुरवा, बरहुआ, शाहपुर, उसरी, बेलावर, रामशाला, खोजपुर, सुल्तानपुर, अर्जी, सैदूपुर, सरैया, बसाढी, खरौझा, बनरसिया, इसरगोढवा, खझरा, मालदह, पालपुर, मनकपडा, सलया, सीहर, बिशुनपुरवां, लेहरा खास सहित 40 गांवों में खेतों में गेहूं की खड़ी फसल के कारण एक अप्रैल से ही दिन की बिजली बाधित रह रही है। शाम के वक्त आपूर्ति शुरू होते ही बार-बार ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। बावजूद विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है। क्षेत्र के रामलाल, विश्वनाथ, प्रमोद, दिलीप, संतोष, दीनानाथ, सियाराम, रामनिवास, दिनेश, श्यामलाल आदि का कहना है कि गर्मी की शुरुआती दौर में ही बिजली की कटौती की हालत गंभीर है तो आगे आने वाले दिनों में स्थित और भी बदतर हो जाएगी। चेताया कि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं लाया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।