चहनियां उपकेंद्र से इलाके में सात घंटे ठप रही आपूर्ति
Chandauli News - पावर यार्ड में बुशिंग से रिस रहे तेल को कराया दुरुस्तचहनियां उपकेंद्र से इलाके में घंटे ठप रही आपूर्तिचहनियां उपकेंद्र से इलाके में घंटे ठप रही आपूर्

चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां स्थित बिजली उपकेंद्र पर सोमवार को पावर यार्ड में लगे 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर की बुशिंग से रिस रहे ऑयल और अन्य उपकरणों की मरम्मत के चलते इलाके में करीब सात घंटे आपूर्ति ठप रही। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शाम पांच बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गर्मी के दिनों में लोगों को निर्बाध आपूर्ति मिलती रहे। इसके लिए बिजली विभाग उपकेंद्रों से लेकर ट्रांसफार्मर और जर्जर तार को दुरुस्त करने में जुटा है। सोमवार को चहनियां उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के लिए सुबह दस बजे आपूर्ति ठप कर दी गई। जिससे कई गांवों में शाम पांच बजे तक बिजजी गुल रही। जेई सुभाष यादव ने बताया कि उपकेंद्र पर कई दिनों से पावर यार्ड में 33/11 से आई मेन सप्लाई में 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर के बुशिंग से तेल रिस रहा था। जो आने वाले दिनों में बड़ी समस्या हो सकती थी। प्रतिदिन पॉवर यार्ड की निगरारी एसएसओ राकेश यादव, द्वीप यादव, सुभाष यादव, विनय कुमार कर रहे थे लेकिन रिसाव बंद नहीं हो रहा था। इससे आपूर्ति ठप होने की आशंका बनी हुई थी। जिसे देखते हुए करीब एक दर्जन कर्मियों को लगाकर पावर यार्ड में बुशिंग से रेस रहे तेल को दुरुस्त कराया। इस दौरान जेई सुभाष यादव ने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली की किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी ट्रांसफार्मर पर चेक कर बिजली समस्या को सही कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।