अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी रहा जारी
Chandauli News - अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी रहा जारी अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी रहा जारी अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी रहा जारी अनिश्चितकालीन धरना पा

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर पंचायत में जलकर और गृहकर के बढ़े टैक्स के विरोध में गांधी पार्क में जन संघर्ष समिति की ओर से अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर वापस करने की मांग पर धरनारत लोग अड़े रहे। वक्ताओं ने कहा कि जब तक टैक्स के मामलों में नगर के लोगों को राहत नहीं मिल जाती तब तक इसका विरोध किया जाएगा। लगभग एक महीने पहले जन संघर्ष समिति के लोगों ने गांधी पार्क में एक सभा कर बढ़ाए जाने वाले टैक्स का विरोध किया था। वही जुलूस निकालकर नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान चेयरमैन ने पत्रक लेकर जन संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता करने की बात कही थी। लेकिन करीब महीने भर बीतने के बाद जब उनके तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं। इसके बाद जन संघर्ष समिति ने कार्यालय को पत्र देने के बाद कोई बात नहीं हुई। इससे नाराज जन संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इसमें सेचना देवी, विनोद सिंह, लालचंद सिंह एडवोकेट, सुभाष खरवार, शंभूनाथ, गीता कृष्णावती, मोहन चौहान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।