हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण
Chandauli News - पीडीडीयू नगर, संवाददाता। हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण हज यात्रियों को दिया

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। शहर के नई बस्ती स्थित मदरसा ताजुश्शरिया में दावत-ए-इस्लामी की तरफ से बुधवार को हज यात्रा संबंधित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हज के अरकान और उनकी सही अदायगी के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मास्टर हज ट्रेनर दिलनवाज़ ने हज यात्रियों को हज के दौरान अरकान और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा हज यात्रा के दौरान सामान के प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की। हज ट्रेनर दिलनवाज़ ने उपस्थित हज यात्रियों के सवालों का उत्तर दिया और उन्हें हज यात्रा के दौरान होने वाली संभावित समस्याओं के समाधान भी बताया। इस मौके पर हाजी सिराजुद्दीन, जनाब शाहीद, जनाब अनवर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।