Terror Attack in Pahalgam 26 Tourists Killed Nationwide Outrage आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTerror Attack in Pahalgam 26 Tourists Killed Nationwide Outrage

आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत

Chandauli News - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के बाद, पर्यटकों की बुकिंग में कमी आई है, लेकिन लोग जम्मू कश्मीर जाने के अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 24 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इससे पूरे देश में आक्रोश है। इसका असर जिले से जाने वाले पर्यटकों पर दिखा है। हालांकि जिले में कांउटर टिकट पर कम और ऑनलाइन टिकट कराने वालों की संख्या अधिक बताई जा रही है। बुधवार को जम्मू के लिए पीडीडीयू जंक्शन पर आरक्षित टिकट की खरीदारी जारी रही। इस दौरान एक यात्री ने टिकट कैसिंल कराया और एक यात्री ने जम्मू के लिए टिकट की खरीदारी की। जम्मू काश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को आतंकी हमला के बाद आम जनमानस को झकझोर दिया है। इसका असर जम्मू काश्मीर जाने वाले यात्रियों पर असर तो है लेकिन उनका उत्साह भी कम नहीं है। घटना के दूसरे दिन बुधवार को आरक्षण काउंटर पर आरक्षित टिकट निरस्त कराने वाले यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर रही। इस क्रम में पीडीडीयू जंक्शन स्थित आरक्षण काउंटर से बेगमपुरा एक्सप्रेस से एक यात्री ने तत्काल टिकट खरीदा। वही एक टिकट जम्मू का निरस्त हुआ। अमित ट्रैवल्स के संचालक अनुज भार्गव ने बताया कि पहलगाम की घटना के बाद बुधवार को ट्रेन की वाराणसी से चार बुकिंग कैसिंल हो गई है। वही बुकिंग भी फिलहाल बंद है। पर्यटक जाने के लिए बुकिंग नहीं करा रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि अभी वे जम्मू कश्मीर के माहौल को देख रहे हैं। वहां की स्थिति के अनुसार आगे का प्लान तय करेंगे। वहीं टूर एंड ट्रवेल्स वालों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हुए तो इस गर्मी में उनका व्यवसाय काफी प्रभावित होगा। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी तब तक नई बुकिंग की सिलसिला शुरू नहीं होगा। ट्रवेल्स संचालक अनुज भार्गव ने बताया कि जम्मू काश्मीर के पहलगाम का इलाका पाकिस्तान से सटा और पहाड़ी क्षेत्र और हराभरा होने के नाते पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। इससे वहां गर्मी के सीजन में जाने वाले पर्यटकों की संख्या काफी होती है। हालात सामान्य नहीं हुए तो व्यवसाय पर काफी असर पड़ सकता है।

केंद्र सरकार से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की उठाई मांग

पीडीडीयू नगर, हिटी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पयर्टकों के मारे जाने की घटना के बाद बुधवार को जिलेभर में आक्रोश दिखा। घटना के विरोध में सकलडीहा तहसील के अधिवक्ता सहित विभिन्न संगठन के लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही केन्द्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग किया। वहीं पीडीडीयू नगर और चकिया में कैंडल जुलूस निकाला गया। अंत में मृतक पयर्टकों को श्रद्धांजली दी गयी।

सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव गोबिंद सिंह, सुरेश यादव, जर्नादन मिश्र, विजय प्रताप सिंह, सुभाष सिंह ने कहा कि आतंकियों ने जिस प्रकार से पर्यटन करने गये निहत्थों को धर्म पूछकर हत्या की गई है। केन्द्र सरकार से ऐसे आतंकियों के खिलाफ घुसकर जबाब देने की मांग किया। वही डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष कुबेरनाथ सिंह, बार अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, उपेन्द्र नारायण सिंह, आलोक पांडेय, लल्लन यादव ने घटना की कड़ी नंदाकर ते हुए भारत सरकार से जबाबी कार्रवाई की मांग किया। इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के रामअवतार सिंह,अभय यादव रिंकू, मनोज तिवारी, मनोज यादव ने कायराना हमले की कड़ी भर्त्सना किया। इसके अलावा सकलडीहा व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, नागेन्द्र गुप्त, संत सेठ, संजय सेठ, राकेश रस्तोगी, दीपक जायसवाल ने शोक जताया। अंत में मृतक पयर्टक सहित अन्य को श्रद्धांजली अर्पित किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह, अखिलेश यादव, मुकेश सिंह, संतोष सिंह, लल्लन यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।