Change the name of Uttarakhand to Uttar Pradesh-2 Akhilesh Yadav taunts Dhami government over name change उत्तराखंड का नाम उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए, नाम बदलने पर अखिलेश यादव का धामी सरकार पर तंज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Change the name of Uttarakhand to Uttar Pradesh-2 Akhilesh Yadav taunts Dhami government over name change

उत्तराखंड का नाम उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए, नाम बदलने पर अखिलेश यादव का धामी सरकार पर तंज

  • उत्तराखंड में जगहों का नाम बदलने पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का धामी सरकार पर तंज कसा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखंड का नाम उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड का नाम उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए, नाम बदलने पर अखिलेश यादव का धामी सरकार पर तंज

उत्तराखंड में 15 जगहों के नाम बदलने की घोषणा पर राजनीति शुरू हो गई है। इस फैसले प धामी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में 15 जगहों के नाम बदलने की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 'उत्तराखंड का नाम भी उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए। इससेे पहले कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी इस फैसले पर धामी सरकार को घेरा है। नाम बदलना बीजेपी का एजेंडा बन गया है। क्योंकि बीजेपी के पास असली काम दिखाने के लिए कुछ है नहीं।

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसला करते हुए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में स्थित 15 विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की । धामी ने कहा कि इन स्थानों के नामों में परिवर्तन जनभावना और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप किया जा रहा है । मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम बदलकर आर्यनगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबाफुले नगर, मोहम्मदनगर जट का नाम मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकर नगर, इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर, खानपुर का नाम बदलकर श्रीकृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर कर दिया जाएगा ।

ये भी पढ़ें:गाय के गोबर में दुर्गंध ढूंढना दिवालियेपन के लक्षण, मंत्री ने अखिलेश पर कसा तंज

देहरादून जिले में मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला, विकासनगर ब्लॉक में पीरवाला का नाम केसरीनगर, चांदपुर खुर्द का नाम बदलकर पृथ्वीराजनगर जबकि अबदुल्लापुर का नाम बदलकर दक्षनगर किया जाएगा । नैनीताल जिले में स्थित नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग जबकि पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरू गोवलकर मार्ग किया जाएगा । उधमसिंह नगर जिले में स्थित नगर पंचायत सुल्तानपुर पटटी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी किए जाने की घोषणा की गई है ।