पोषण पखवाड़ा जन-जागरुकता को लेकर निकाली रैली
Chitrakoot News - चित्रकूट में पोषण अभियान के तहत 23 अप्रैल तक गतिविधियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रैली निकाली गई। सीडीओ अमृतपाल कौर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का समापन नगर पालिका के सामने...

चित्रकूट। संवाददाता पोषण अभियान के तहत 23 अप्रैल तक होने वाली गतिविधियों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए पोषण पखवाड़ा जन जागरूकता रैली निकाली गई। सीडीओ अमृतपाल कौर ने पटेल तिराहे से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मुख्यालय के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली का समापन नगर पालिका के सामने किया गया।
सीडीओ ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक व आंगनवाडी केन्द्र पर कन्वर्जेंस विभागों के समन्वय से गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक किया जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरियों, सैम-मैम बच्चों की जांच कराकर उपचार व जरूरी परामर्श दिया जाए। इस दौरान सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीपीओ पीडी विश्वकर्मा, दिलीप द्विवेदी, सीडीपीओ कर्वी बीएल गुप्ता, पहाडी महेन्द्र पटेल, मानिकपुर अनुज प्रताप सिंह, डीसी पोषण आशुतोष आदि लोग मौजूद रहे। रैली के बाद आंगनबाड़ी केन्द्र खोह में एनीमिया कैंप व विशेष वीएचएसएनडी सत्र का आयोजन हुआ। जिसमें 30 गर्भवती महिलाओं तथा 40 किशोरियों का वजन, ऊंचाई तथा हीमोग्लोबिन की माप कर उपचार एवं परामर्श दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।