Tragic Drowning of Siblings in Pit During Sand Mining in Kanbhay खदान के गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsTragic Drowning of Siblings in Pit During Sand Mining in Kanbhay

खदान के गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत

Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता मऊ थाना क्षेत्र के परदवां गांव के मजरा कनभय में सिल्का सैंड

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 4 April 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
खदान के गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत

चित्रकूट। संवाददाता मऊ थाना क्षेत्र के परदवां गांव के मजरा कनभय में सिल्का सैंड के खनन दौरान हुए गड्ढे में गुरुवार की सुबह सगे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। काफी देर बाद जानकारी मिलने पर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शव बाहर निकाले। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनो शव को गड्ढो खोदकर दफना दिया। जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कनभय निवासी गणेश पासी की 10 वर्षीया बेटी कोमल व आठ वर्षीय बेटा विकास गुरुवार को सुबह करीब साढ़े सात घर के समीप ही खेल रहे थे। वहीं पर सिल्का सैंड के खनन दौरान काफी बड़ा गड्ढा भी है। जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है। बताते हैं कि खेलते समय अचानक किनारे जाने पर कोमल का पैर फिसलने से वह गड्ढे में गिर गई। उसे डूबता देख भाई विकास भी गड्ढे में कूद गया। आसपास कोई मौजूद नहीं था। जिससे दोनो की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। कुछ देर बाद जब कोमल व विकास नजर नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की। कुछ देर बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गड्ढे में तलाश कर दोनो को बाहर निकाला। देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।