Training for Investigators on Bail Report Submission to Allahabad High Court अभिलेख प्रस्तुत करने को विवेचकों को दिया गया प्रशिक्षण, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsTraining for Investigators on Bail Report Submission to Allahabad High Court

अभिलेख प्रस्तुत करने को विवेचकों को दिया गया प्रशिक्षण

Chitrakoot News - 21 सीएचआई-14: विवेचकों को प्रशिक्षण देते प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन। न्यायालय इलाहाबाद को भेजी जाने वाली जमानत रिपोर्ट एवं प्रस्तरवार आख्या 19 बि

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 21 April 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
अभिलेख प्रस्तुत करने को विवेचकों को दिया गया प्रशिक्षण

चित्रकूट, संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित कान्हा सभागार में उच्च न्यायालय इलाहाबाद को भेजी जाने वाली जमानत रिपोर्ट एवं प्रस्तरवार आख्या 19 बिंदु के प्रारुप पर पूर्ण सूचना एवं अभिलेख प्रस्तुतीकरण के लिए विवेचकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रत्येक बिंदु पर जानकारी दी गई। प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन विनोद कुमार सिंह की अगुवाई में अभियोजन अधिकारी शशिकान्त यादव, सीओ सिटी राज कमल, व सीओ लाइन फहद अली ने विवेचकों को प्रत्येक बिंदु पर अवगत कराया। कहा गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद को भेजी जाने वाली जमानत प्रार्थना रिपोर्ट को सही तरीके से भेजा जाए। इसी तरह प्रस्तरवार आख्या 19 बिंदु के प्रारुप पर अगर किसी को कोई बात समझ न आई हो तो उसे दोबारा पूंछकर जानकारी ले सकते है। लेकिन इसमें कमी होनी चाहिए। पूर्ण सूचना एवं अभिलेख प्रस्तुतीकरण सही तरीके से होना चाहिए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस प्रदीप यादव, प्रभारी निरीक्षक सोशल मीडिया सेल निशिकान्त राय, प्रभारी निरीक्षक मॉनिटिरिंग सेल विनोद शुक्ला के अलावा विवेचक व एफआईआर लेखक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।