अभिलेख प्रस्तुत करने को विवेचकों को दिया गया प्रशिक्षण
Chitrakoot News - 21 सीएचआई-14: विवेचकों को प्रशिक्षण देते प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन। न्यायालय इलाहाबाद को भेजी जाने वाली जमानत रिपोर्ट एवं प्रस्तरवार आख्या 19 बि

चित्रकूट, संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित कान्हा सभागार में उच्च न्यायालय इलाहाबाद को भेजी जाने वाली जमानत रिपोर्ट एवं प्रस्तरवार आख्या 19 बिंदु के प्रारुप पर पूर्ण सूचना एवं अभिलेख प्रस्तुतीकरण के लिए विवेचकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रत्येक बिंदु पर जानकारी दी गई। प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन विनोद कुमार सिंह की अगुवाई में अभियोजन अधिकारी शशिकान्त यादव, सीओ सिटी राज कमल, व सीओ लाइन फहद अली ने विवेचकों को प्रत्येक बिंदु पर अवगत कराया। कहा गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद को भेजी जाने वाली जमानत प्रार्थना रिपोर्ट को सही तरीके से भेजा जाए। इसी तरह प्रस्तरवार आख्या 19 बिंदु के प्रारुप पर अगर किसी को कोई बात समझ न आई हो तो उसे दोबारा पूंछकर जानकारी ले सकते है। लेकिन इसमें कमी होनी चाहिए। पूर्ण सूचना एवं अभिलेख प्रस्तुतीकरण सही तरीके से होना चाहिए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस प्रदीप यादव, प्रभारी निरीक्षक सोशल मीडिया सेल निशिकान्त राय, प्रभारी निरीक्षक मॉनिटिरिंग सेल विनोद शुक्ला के अलावा विवेचक व एफआईआर लेखक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।