Constable threatened shopkeeper when he asked for money when video went viral SP took action सिर में सुराख कर दूंगा, पैसे मांगने पर दुकानदार से बोला सिपाही, वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने लिया ऐक्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Constable threatened shopkeeper when he asked for money when video went viral SP took action

सिर में सुराख कर दूंगा, पैसे मांगने पर दुकानदार से बोला सिपाही, वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने लिया ऐक्शन

  • बिजनौर जिले की कोतवाली देहात के मोहल्ला हिन्दू कॉलोनी में गुरुवार रात सामान के पैसों को लेकर दबंग सिपाही ने दुकानदार को सिर में गोली मारने की धमकी दे डाली। धमकी देते सिपाही का किसी ने वीडियो बना लिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 11 April 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
सिर में सुराख कर दूंगा, पैसे मांगने पर दुकानदार से बोला सिपाही, वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने लिया ऐक्शन

बिजनौर जिले की कोतवाली देहात के मोहल्ला हिन्दू कॉलोनी में गुरुवार रात सामान के पैसों को लेकर दबंग सिपाही ने दुकानदार को सिर में गोली मारने की धमकी दे डाली। धमकी देते सिपाही का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो सुबह होते होते उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक झा ने आरोपी सिपाही सनी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी को सौंप दी है। रात में काफी देर तक व्यापारियों ने थाने में हंगामा भी किया था।

थाना कोतवाली देहात के मोहल्ला हिन्दू कालोनी निवासी शोभित जैन की कस्बे में पीएचसी के सामने कन्फेक्शनरी की दुकान है। बताया जाता है कि गुरुवार रात दो पुलिसकर्मी सनी मलिक और जसवीर सिंह शोभित की दुकान पर सिगरेट खरीदने पहुंचे। इसमें एक सिपाही वर्दी में जबकि सिपाही सनी मलिक सादे कपड़ों में था और शराब भी पी रखी थी। इसी बीच सामान के पैसों के लेनदेन को लेकर सिपाही सनी मलिक की दुकानदार से कहासुनी हो गई। इस पर नशे में धुत सिपाही सनी मलिक ने दुकानदार शोभित से गाली गलौच शुरू कर दी और सिर में गोली मारकर सुराख करने तक की धमकी दे डाली।

शुक्रवार सुबह सिपाही की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी अभिषेक झा ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल कारवाई करते हुए आरोपी सिपाही सनी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने मामले की जांच सीओ नगीना अंजनी कुमार को सौंपी है। हालांकि मामले में पीड़ित व्यापारी ने खबर लिखे जाने तक भी थाने में कोई तहरीर आदि नहीं दी थी।

वीडियो में अभद्रता करता नजर आ रहा है सिपाही

वायरल वीडियो में सिपाही सनी मलिक दुकानदार शोभित से अभद्रता करता साफ दिख रहा है, जबकि दूसरा सिपाही दोनों को समझाने का प्रयास करता नजर आ रहा है। जाते जाते सिपाही सनी ने दुकानदार को दिन निकलते ही गोली मारने की धमकी दी।

कार्रवाई की मांग को लेकर रात में ही थाने पहुंचे व्यापारी

मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली। व्यापार मंडल के पदाधिकारी गुरुवार रात दस बजे करीब कोतवाली देहात थाने पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक से मिलकर आरोपी सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। व्यापारी करीब दो घंटे तक थाने में डटे रहे लेकिन इंस्पेक्टर ने उच्चाधिकारियों का हवाला देकर उन्हें समझाया। व्यापारी तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित करने की मांग कर रहे थे। एएसपी देहात विनय कुमार सिंह ने बताया, वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही आरोपी सिपाही सनी मलिक को एसपी अभिषेक झा के आदेश पर लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ नगीना अंजनी कुमार को सौंपी है, दोनों पक्षों की बात सुनकर और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।