Contract workers electricity department with more than 30 percent line loss will be dismissed Energy Minister gave order इस विभाग के कई संविदाकर्मियों को किया जाएगा बर्खास्त, योगी के मंत्री ने जारी किए आदेश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Contract workers electricity department with more than 30 percent line loss will be dismissed Energy Minister gave order

इस विभाग के कई संविदाकर्मियों को किया जाएगा बर्खास्त, योगी के मंत्री ने जारी किए आदेश

  • ट्रांसफॉर्मर पर 70 प्रतिशत से ज्यादा लोड और 30 फीसदी से ज्यादा लाइन लॉस वाले इलाकों में संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने के आदेश ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसी जगहों पर नियमित कर्मचारियों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 19 April 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
इस विभाग के कई संविदाकर्मियों को किया जाएगा बर्खास्त, योगी के मंत्री ने जारी किए आदेश

ट्रांसफॉर्मर पर 70 प्रतिशत से ज्यादा लोड और 30 फीसदी से ज्यादा लाइन लॉस वाले इलाकों में संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने के आदेश ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसी जगहों पर नियमित कर्मचारियों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए। मंत्री ने ये आदेश शनिवार को शक्ति भवन में समीक्षा बैठक में दिए। मंत्री ने कहा कि काम में रुचि न लेने वाले सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई की जाए। मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता की भी जिम्मेदारी तय की जाए। जहां कर्मचारी ज्यादा हों, उन्हें दूसरी जगहों पर समायोजित किया जाए।

ऊर्जा मंत्री ने आदेश दिए हैं कि महत्वपूर्ण स्थलों, पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर बिजली कटौती किसी भी सूरत में न हो। बिजली की मरम्मत के लिए भी पीक आवर्स में शट डाउन न लिया जाए। बिजली विभाग में किसी भी तरह की दलाली नहीं चलेगी। बिजली चोरी पर संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाए। मऊ के कोपागंज में हो रही बिजली चोरी पर भी मंत्री ने तीन दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है। मंत्री ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर मुख्य अभियंता स्तर का अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करे। हर दिन इसकी रिपोर्ट पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन और एमडी को दी जाए। सभी डिस्कॉम के एमडी ज्यादा लाइन लॉस वाले फीडरों की जांच खुद करें।

विजिलेंस जांच में छोटे उपभोक्ताओं का हो रहा उत्पीड़न

मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी रोकने में विभाग नाकाम है। विजिलेंस की कार्रवाई भी संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि विजिलेंस कार्रवाई के नाम पर छोटे और गरीब उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। मंत्री ने विजिलेंस में एक ही क्षेत्र में एक साल से ज्यादा समय से लगे हुए कर्मचारियों को हटाने के भी आदेश दिए हैं।

नहीं फुंकने चाहिए एक भी 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर

मंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि 100 केवीए का एक भी ट्रांसफॉर्मर फुकना नहीं चाहिए। जहां कहीं भी ट्रांसफॉर्मर फुंकेंगे जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित डिस्कॉम के डायरेक्टर (टेक्निकल) की भी जिम्मेदारी ऐसे मामलों में तय की जाए।

पूर्वांचल में एक्सईएन, एसडीओ समेत 86 पर हुई कार्रवाई - आशीष गोयल

पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर फुंकने के मामलों में पूर्वांचल में संबंधित एक्सईएन, एसडीओ और जेई समेत 86 कर्मचारियों पर अब तक कार्रवाई की जा चुकी है। अन्य डिस्कॉम से भी जांच रिपोर्ट मंगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 100 केवीए के ऊपर के सभी ट्रांसफॉर्मरों में फ्यूज बॉक्स लगाए जा रहे हैं ताकि ट्रांसफॉर्मर न फुंकें।