काशी में चौड़ी होने वाली है दालमंडी की सड़क, नापी के बाद कारोबारियों में बेचैनी
- दालमंडी से चौक जाने वाली इस सड़क को चौड़ा करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। दालमंडी की यह सड़क कहीं संकरी तो कहीं चौड़ी है। इस वजह से अक्सर जाम लगता है। जाम की वजह से इस रास्ते आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसीलिए सड़क चौड़ी करने की बात की जा रही है।

Varanasi Dalmandi Road: यूपी के वाराणसी (काशी) के दालमंडी की संकरी सड़क अब चौड़ी होने वाली है। पिछले हफ्ते मंगलवार को नगर निगम की टीम ने सड़क की नापी कराई थी। इसके बाद से इस इलाके में दुकान चलाने वाले कारोबारियों में बेचैनी है। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं सड़क चौड़ीकरण के दायरे में उनकी दुकानें न आ जाएं। माना जा रहा है कि सर्वे के बाद तय दूरी तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया जाएगा।
दालमंडी से चौक जाने वाली इस सड़क को चौड़ा करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। दालमंडी की यह सड़क कहीं संकरी तो कहीं चौड़ी है, जिससे अक्सर जाम लगता है। जाम की वजह से इस रास्ते आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई समान होने से यातायात सुगम होगा। नगर निगम ने इस सड़क का प्राथमिक सर्वे पूरा कर लिया है। अब राजस्व विभाग बंदोबस्ती नक्शे से सड़क की माप करेगा। चौड़ीकरण में सबसे बड़ी बाधा अतिक्रमण और अवैध निर्माण हैं। इन्हें चिह्नित कर लिया गया है और जल्द ही इन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। इसके अलावा, सरकारी जमीनों को भी कब्जामुक्त कराने की योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: गुड न्यूज: यूपी के इन दो जिलों को भी मिल सकेगा वंदे भारत का तोहफा, रेल मंत्री ने मंगवाई रिपोर्ट
ऐसे चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान
अतिक्रमण हटाने और सड़क चौड़ीकरण के लिए नगर निगम, राजस्व विभाग, पुलिस, प्रशासन और वीडीए मिलकर काम करेंगे। दालमंडी क्षेत्र में नगर निगम की कई दुकानें हैं, जिनका किराया वह वसूलता है। इन दुकानों और सरकारी जमीनों के अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले इस सड़क पर ट्रक आराम से चल सकते थे, लेकिन अब रास्ता संकरा हो गया है। जगह-जगह अतिक्रमण की वजह से सड़क संकरी हुई है। इस रास्ते पर अच्छा-खासा ट्रैफिक रहता है। जहां-जहां सड़क संकरी है वहां-वहां अक्सर जाम लगता है। इसी वजह से अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा करने का काम किया जाना है। उधर, जबसे सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की बात चली है तबसे सड़क के दोनों तरफ के कारोबारियों में बेचैनी है।