सर्वांगिण विकास के लिए शिक्षा जरूरी: एसपी
Deoria News - बनकटा (देवरिया) में पीडीआरडी और आर एस इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने छात्रों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और मेडल एवं प्रमाण...

बनकटा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के रतसिया कोठी स्थित पीडीआरडी व आर एस इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें प्रतिभावान छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वांगिण विकास के लिए हर हाल में शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से ही सफलता हाथ लग सकती है। अपने संबोधन के दौरान एसपी ने छात्र छात्राओं को पढ़ाई की टीप्स भी दी। पुलिस हेल्प लाइन सम्बंधित जानकरी देते हुए कहा कि छात्रों को निर्भीक होकर पढ़ने की जरूरत है। कोई मनचला परेशान करे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। हर हाल में कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के प्रति पुलिस पूरी तरह से तत्तपर है। कुल मुख्य डॉ तेज प्रताप सिंह, प्रबंधक डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ चंद्रप्रताप सिंह के द्वारा वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अंक पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी सिंह, ब्रम्हा सिंह पटेल, डीपीआरओ कपिलदेव चौधरी, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, बबलू सिंह, आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।