Arrest of District Panchayat Member s Husband in Rape Case Challenges Police 25 हजार का इनामी मनोज की गिरफ्तारी को पुलिस ने दी दबिश, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsArrest of District Panchayat Member s Husband in Rape Case Challenges Police

25 हजार का इनामी मनोज की गिरफ्तारी को पुलिस ने दी दबिश

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता: दुष्कर्म के आरोपी जिला पंचायत सदस्य के पति की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरो

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 11 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
25 हजार का इनामी मनोज की गिरफ्तारी को पुलिस ने दी दबिश

देवरिया, निज संवाददाता। दुष्कर्म के आरोपी जिला पंचायत सदस्य के पति की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपी ने उच्च न्यायालय में बचाव को याचिका दाखिल की है। जिस पर 14 अप्रैल को सुनवाई होगी। उधर वारंट जारी होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। हालांकि मोबाइल बंद होने के चलते आरोपी का लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रहा है। पुलिस अधिकारी जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं।

सलेमपुर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली किशोरी को उपचार कराने के बहाने 6 मार्च को उसी के गांव का रहने वाला जिला पंचायत सदस्य का पति व रिश्ते में चचेरे भाई मनोज कुमार कन्नौजिया देवरिया ले गया। आरोप है कि उसी दौरान नशीली दवा खिलाकर देवरिया स्थित एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में 14 दिन पहले सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हो चुका है, साथ ही उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही मोबाइल बंद कर फरार चल रहा है। उधर आरोपी ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया है। जिस पर 14 अप्रैल को सुनवाई होगी। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि टीमें लगी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।