Deoria Launches Dastak Campaign to Combat Diseases घर-घर दस्तक देकर मरीजों को चिह्नित करेंगी आशा , Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Launches Dastak Campaign to Combat Diseases

घर-घर दस्तक देकर मरीजों को चिह्नित करेंगी आशा

Deoria News - गुरुवार को देवरिया में दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। प्रभारी सीएमओ डॉ. एसके सिन्हा ने इसे शुरू किया। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, खांसी, जुकाम, मलेरिया और अन्य रोगों के लक्षण वाले मरीजों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 11 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
घर-घर दस्तक देकर मरीजों को चिह्नित करेंगी आशा

देवरिया, निज संवाददाता। गुरुवार को दस्तक अभियान का शुभारंभ हुआ। प्रभारी सीएमओ डॉ. एसके सिन्हा ने फीता काटकर देवरिया खास से इसकी शुरुआत की। इसके बाद प्रभारी सीएमओ, एसीएमओ डा. हरेंद्र ने आशा, आंगनबाड़ी के साथ कुछ घरों में दस्तक देकर बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया।

प्रभारी सीएमओ डा. एसके सिन्हा ने कहा कि अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर बुखार, खांसी, जुकाम, क्षय रोग, फाइलेरिया, कालाजार के लक्षण वाले मरीजों को चिह्नित करेंगी। सीएमओ ने कहा कि दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इसके तहत जिले में सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, खांसी, जुकाम, मलेरिया, चिकनगुनिया, क्षय रोग, फाइलेरिया, कालाजार के लक्षण वाले मरीजों सहित कुपोषित बच्चे की सूची तैयार करेंगी। जिले में कुल 2689 आशा कार्यकर्ताओं की टीम हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषाहार उपलब्ध कराएंगी और आवश्यकता पड़ने पर पोषण पुर्नवास केंद्रों पर रेफर किया जाएगा। आशा लोगों को संचारी रोगों के खतरे और बचाव की जानकारी देंगी। अभियान के तहत मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहनने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, घर के आस-पास एवं घरों में सात दिन से अधिक समय तक किसी भी बर्तन में पानी जमा न होने देने, कूलर में भरे पानी एवं फ्रिज के पीछे की ट्रे, गमलों, टूटे हुए टायर, अन्य बर्तनों के पानी को साफ करने के साथ ही घरों के दरवाजों और खिड़कियों में जाली का प्रयोग करने की सलाह दी जाएगी। इसमें एसीएमओ अर्बन नोडल अधिकारी डा. आरपी यादव, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, डाज्ञ. विनीत युवराज, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि, एचईओ एलबी चौधरी, डीसीपीएम राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।